2 साल पहले पति अब इकलौती बेटी तनिष्का की मौत से टूटी तृप्ता शर्मा, नोएडा स्कूल में क्लास-6 की छात्रा की डेथ बनी मिस्ट्री

UP News: नोएडा के एक बड़े स्कूल में 4 सितंबर के दिन क्लास-6 की छात्रा की मौत हुई. अब बेटी की मौत पर मां ने कई गंभीर सवाल खडे़ किए हैं.

Noida school student death case

यूपी तक

• 05:52 PM • 23 Sep 2025

follow google news

UP News: 4 सितंबर के दिन टीचर्स डे सेलिब्रेशन के मौके पर नोएडा की तृप्ता शर्मा ने क्लास-6 में पढ़ने वाली अपनी बेटी तनिष्का शर्मा को स्कूल भेजा. मगर उन्हें क्या पता था कि उनकी मासूम बेटी अब कभी जिंदा घर नहीं आएगी. अब उसका शव ही घर आएगा. बेटी को स्कूल भेजने के कुछ देर बाद ही मां तृप्ता के पास स्कूल से फोन आता है और उन्हें फौरन अस्पताल बुलाया जाता है. वह भागी-भागी अस्पताल पहुंचती हैं. मगर तब तक काफी देर हो चुकी होती है. उनकी दुनिया उजड़ चुकी होती है. उन्हें बताया जाता है कि उनकी बेटी का ब्रेन डेड हो चुका है और वह दुनिया छोड़कर जा चुकी है. जिस बेटी को सुबह तृप्ता ने कुछ देर पहले ही तैयार करके स्कूल भेजा था, वह अब अस्पताल के स्ट्रेचर पर मृत पड़ी है. जिस बेटी को फूल और परी की तरह पाला था, वह हमेशा के लिए उससे दूर हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें...

4 सितंबर की घटना के बाद तृप्ता शर्मा की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है. अब वह बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि उन्हें ये जानने का हक है कि आखिर उनकी बेटी के साथ अचानक क्या हुआ था? इसी के साथ वह स्कूल प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाती हैं. मां का कहना है कि उनकी फूल जैसे बेटी पूरी तरह से स्वस्थ थी. ऐसे में अचानक उसकी मौत कैसे हो गई और स्कूल प्रशासन की तरफ से सही समय पर उसका इलाज क्यों नहीं करवाया गया? मां ये भी आरोप लगाती हैं कि उनकी बेटी को देर से अस्पताल पहुंचाया गया.

2 साल पहले पति और अब इकलौती बेटी की मौत

इस घटना से तृप्ता शर्मा पूरी तरह से टूट गई हैं. बेटी तनिष्क में ही उनकी पूरी जिंदगी थी. दरअसल उनके पति की भी 2 साल पहले मौत हो चुकी है. पति की मौत के बाद इकलौती बेटी में ही उनकी पूरी दुनिया बसती थी. मगर अब वह भी अचानक दुनिया छोड़कर जा चुकी है. ऐसे में पीड़ित मां को समझ नहीं आ रहा है कि वह अब क्या करें?

स्कूल में तनिष्क के साथ क्या हुआ था?

मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल में खेलते समय छात्रा अचानक बेहोश हो गई थी. फिर स्कूल टीचर्स ने उसे अस्पताल पहुंचाया. मगर तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी. छात्रा की मां का कहना है कि जब वह अस्पताल पहुंची, तब बेटी का शव स्ट्रेचर पर रखा हुआ था. किसी को समझ ही नहीं आया कि आखिर तनिष्क को अचानक क्या हुआ? मां का कहना है कि उन्हें स्कूल की सीसीटीवी वीडियो दिखाई जाए और इस मामले की जांच की जाए. मां बेटी की मौत पर लगातार सवाल खड़े कर रही हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इंसाफ मांग रही हैं.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या सामने आया?

आपको बता दें कि मौत के बाद छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम भी करवाया गया था. पोस्टमॉर्टम में ब्रेन हेमरेज की बात सामने आई है. मगर मौत की असल वजह पता करने के लिए पुलिस ने बिसरा जांच के लिए भेज दिया गया है.
 
पीड़ित परिवार का आरोप है कि जिस समय घटना हुई, क्लास में कोई टीचर मौजूद नहीं था. दावा ये भी किया जा रहा है कि ये घटना सीढ़ियों पर हुई है. फिलहाल पीड़ित परिवार मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर रहा है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

स्कूल की तरफ से क्या कहा गया? 

इस पूरे मामले को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल मानवता शारदा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने पुलिस जांच में सहयोग की बात की है. स्कूल प्रिंसिपल ने कहा, सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. प्रिंसिपल का ये भी कहना है कि घटना वाले दिन छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर गई थी. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया था. मगर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया था. स्कूल प्रिंसिपल का ये भी दावा है कि छात्रा के शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आपको ये भी बता दें कि मामले में अभी तक पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. अब पुलिस को बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट और मामले की जांच के आधार पर ही पुलिस मामले में अगला कदम आगे बढ़ाएगी.

(नोएडा से भूपेंद्र चौधरी और हिमांशु मिश्रा के इनपुट के आधार पर)

    follow whatsapp