फ्रेशर्स के लिए बैंक में नौकरी करने का बढ़िया मौका! केनरा बैंक ने 3500 अप्रेंटिस पदों पर निकाली सीधी भर्ती, जानें पूरी प्रोसेस

केनरा बैंक ने 3500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. बिना परीक्षा के मेरिट बेस पर होगा सिलेक्शन. जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, स्टाइपेंड और जरूरी डेट्स.

निष्ठा ब्रत

• 10:45 AM • 25 Sep 2025

follow google news

Canara Bank Apprentice 2025: अगर आपने हाल ही में ग्रेजुएशन पूरा किया है और बैंकिंग क्षेत्र में करियर की शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन फ्रेशर होने के कारण आपको जॉब का अवसर नहीं मिल रहा तो यह खबर आपके लिए बेहद उपयोगी है. देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, केनरा बैंक (Canara Bank) ने 3500 अप्रेंटिस पदों पर सीधी भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती में किसी भी प्रकार का रिटन एग्जाम नहीं होगा और सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

आवेदन की तारीखें और ट्रेनिंग की अवधि

इस अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर 2025 है. यह भर्ती केनरा बैंक की देशभर की शाखाओं के लिए की जा रही है. चयनित अभ्यर्थियों को 12 महीने की अप्रेंटिस ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान उन्हें हर महीने 15,000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा. इस ट्रेनिंग के बाद NATS का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और ऐज लिमिट 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही, 1 सितंबर 2025 को उम्मीदवार की ऐज 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.  SC/ST/OBC और PwBD वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार ऐज में छूट दी जाएगी. 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस 

इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. उम्मीदवारों का सिलेक्शन उनकी 12वीं कक्षा या डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार राज्यवार मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा. मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्थानीय भाषा (Local Language) टेस्ट भी लिया जाएगा. 

कैसे करें आवेदन? (स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस)

सबसे पहले उम्मीदवार को NATS पोर्टल www.nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपनी प्रोफाइल 100% पूरी करनी होगी. 

फिर केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.canarabank.bank.in पर जाएं. 

"Careers > Engagement Of Graduate Apprentice" सेक्शन में जाकर Apply Online लिंक पर क्लिक करें. 

मांगी गई सभी जानकारी सावधानी से भरें और फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान और डिक्लेरेशन स्कैन करके अपलोड करें. 

सभी जानकारी वेरिफाई करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन को सबमिट करें. 

आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें. 

आवेदन शुल्क

SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को ₹500/- आवेदन शुल्क देना होगा. 

अप्रेंटिसशिप के लाभ

केनरा बैंक की यह अप्रेंटिसशिप उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं. इसके जरिए उन्हें प्रतिष्ठित बैंक में काम करने का अनुभव, 15,000 रुपए स्टाइपेंड, और राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना (NATS) का सर्टिफिकेट मिलेगा, जो भविष्य में नौकरी पाने में सहायक होगा.

 यह भी पढ़ें: SSC Constable Recruitment: एसएससी ने पुलिस कांस्टेबल के 7565 पदों पर जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन, डिटेल में जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

    follow whatsapp