SSC Constable Recruitment: एसएससी ने पुलिस कांस्टेबल के 7565 पदों पर जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन, डिटेल में जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
SSC ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7,565 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन 22 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं. चयन कंप्यूटर परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा.
ADVERTISEMENT

SSC Constable Recruitment: केंद्रीय स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 7,565 पद भरे जाएंगे, जिनमें पुरुष, महिलाएं और पूर्व सैनिक शामिल हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 21 अक्टूबर 2025 तक चलेगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऐज 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार अपर ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी. इसके अलावा अगर सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो वो दो चरणों में होगी. सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), फिर फिजिकल एफिशिएंसी एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE & MT) के माध्यम से शारीरिक क्षमता की जांच की जाएगी.
इन डेट्स का रखें ध्यान
22 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और यह 21 अक्टूबर 2025 रात 11 बजे तक चलेगी. इसके अलावा शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2025 है. अगर किसी को आवेदन में गलती हो गई हो तो 29 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच उसका सुधार किया जा सकेगा. कंप्यूटर-आधारित परीक्षा दिसम्बर 2025 या जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
पदों का विवरण
इस भर्ती में कुल 7,565 पद हैं. इनमें पुरुष कांस्टेबल के लिए 4,408 पद, पुरुष पूर्व सैनिक (अन्य) के लिए 285 पद, पुरुष पूर्व सैनिक (कमांडो) के लिए 376 पद और महिला कांस्टेबल के लिए 2,496 पद रखे गए हैं.
कितनी है एप्लीकेशन फीस
एप्लीकेशन फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क देना होगा. हालांकि महिलाएं, SC, ST और पूर्व सैनिकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. भुगतान UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से किया जा सकेगा. अगर आवेदन में कोई समस्या हो तो उम्मीदवार टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800‑309‑3063 पर संपर्क कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.
वहां “Delhi Police Constable Recruitment 2025” लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करना है.
फिर फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन के पैसे जमा करें. लास्ट में फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट‑आउट सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: DRDO Apprentice Recruitment 2025: DRDO में 195 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल्स