UP News: ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित रामपुर फतेहपुर गांव में बुलंदशहर का 36 वर्षीय सोनू शर्मा अपने पत्नी 28 साल की चंचल शर्मा के साथ रहता था. सोनू और चंचल मेहनत करके अपने परिवार को आगे बढ़ा रहे थे. मगर अब इस शादीशुदा रिश्ते का ऐसा खूनी अंत हुआ है, जिसे जान हर कोई हैरान है.
ADVERTISEMENT
अपनी शादीशुदा जिंदगी का खात्मा पति सोनू शर्मा ने अपने ही हाथों से किया है. आरोप है कि सोनू ने अपने ही हाथों से अपनी पत्नी चंचल की चाकू से हमला कर हत्या कर दी. उसने अपन ही पत्नी को दर्दनाक मौत दे डाली. सोनू के मन में शक पैदा हो गया था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य शख्स से अवैध संबंध है. ये शक ही महिला की हत्या का कारण बना.
अवैध संबंधों के शक में कर डाला कांड
सोनू पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी चंचल पर शक कर रहा था. उसे लगता था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध है. वह पत्नी पर आरोप लगाता था कि उसका किसी और से संबंध चल रहा है. माना जा रहा है कि ये शक ही सोनू के मन में लगातार गहरा होता गया और उसने चाकू से लगातार वार करके, अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी पति को फौरन हिरासत में ले लिया और जिस चाकू से वारदात को अंजाम दिया गया, उसे भी बरामद कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच करके, मृतका के शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
घटना को लेकर ये बोली पुलिस
इस पूरे मामले को लेकर दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया, मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. आरोपी पति को अवैध संबंधों का शक था. इसी को लेकर ये वारदात हुई है. आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सबूतों को जमा किया जा रहा है. मृतका के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है..
ADVERTISEMENT
