UP News: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. लंबे समय से लोगों को इस एयरपोर्ट के शुरू होने का इंतजार है. बता दें कि अब जल्द ही जेवर एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने की उद्घाटन तारीख भी सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि आने वाले 30 अक्तूबर के दिन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा. शुरू होने के दिन से 45 दिनों के अंदर यहां से विमानों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि ये तारीख खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने मीडिया से बात करते हुए दी है.
पहले देश के 10 शहरों से जुड़ेगा एयरपोर्ट
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने मीडिया से बात करते हुए जेवर एयरपोर्ट को लेकर कई अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया, कई एयरलाइंस के साथ बातचीत चल रही है और एयरलाइंस ने इस एयरपोर्ट से संचालन के लिए रुचि दिखाई है.
उन्होंने आगे कहा, शुरू में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के 10 शहरों से जोड़ा जाएगा. इन शहरों में बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहर भी शामिल होंगे. इसी के साथ एयरपोर्ट पर यात्रियों के अलावा कार्गो कनेक्टिविटी को भी विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे भविष्य में इस एयरपोर्ट से कार्गो नेटवर्क को और मजबूत किया जा सके.
अब एयरोड्रम लाइसेंस का है इंतजार
निर्माण कार्य की मौजूदा स्थिति की बात करें तो फिलहाल डोमेस्टिक टर्मिनल में फिनिशिंग का काम चल रहा है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने आवश्यक उपकरण भी इंस्टॉल कर दिए हैं. हाल ही में ब्योरों ऑफ सिविल एविएशन
सिक्योरिटी (BCAS) ने एयरपोर्ट को सुरक्षा मंजूरी भी प्रदान कर दी है. अब फ्लाइट संचालन शुरू करने के लिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से एयरोड्रम लाइसेंस का इंतजार है.
क्षमता 7 करोड़ तक रखना है लक्ष्य
आपको बता दें कि एयरपोर्ट का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. पहले फेज में एयरपोर्ट सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा, जिसमें एक रनवे और एक टर्मिनल होगा. दूसरे और तीसरे फेज में इसकी क्षमता बढ़ाकर 3 करोड़ और 5 करोड़ यात्री कर दी जाएगी.
चौथे और अंतिम फेज में यह संख्या 7 करोड़ तक पहुंच जाएगी. एयरपोर्ट का निर्माण कार्य कर रही कंपनी YIAPL ने बताया कि दिसंबर 2024 में इंडिगो की एक टेस्ट फ्लाइट सफलतापूर्वक यहां से संचालित की गई थी, जिससे एयरपोर्ट के नेविगेशन सिस्टम और एयर ट्रैफिक कंट्रोल तकनीक की क्षमता को परखा गया था. फिलहाल एयरपोर्ट का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
ADVERTISEMENT
