Mohammed Shami and Haseen Jahan News: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की ओर से दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी शुक्रवार को सुनवाई करेगा. यह याचिका कलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ है, जिसमें कोर्ट ने शमी द्वारा दिए जाने वाले मासिक गुजारा भत्ते को बढ़ाने से इनकार कर दिया था.
ADVERTISEMENT
क्या हैं हसीन जहां के आरोप?
मूल रूप से यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया है कि क्रिकेटर अपनी बेटी और उनके लिए तय मासिक गुजारा भत्ता देने में नाकाम रहे हैं. याचिका में दावा किया गया है कि शमी और उनके परिवार द्वारा उन्हें गंभीर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है. आरोप है कि शमी एक ए-लिस्ट क्रिकेटर और बहुत अमीर व्यक्ति होने के बावजूद अपनी अलग रह रही पत्नी और बेटी के लिए गुजारा भत्ता नहीं दे रहे हैं. याचिका के अनुसार, शमी जानबूझकर और बड़ी चालाकी से अपनी कानूनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं.
कितने गुजारे भत्ते की है मांग?
याचिका में कहा गया है कि हसीन जहां के लिए 1.3 लाख रुपये और बेटी के लिए 2.5 लाख रुपये प्रति माह का गुजारा भत्ता क्रिकेटर शमी की शानदार जीवनशैली और उनके जैसे परिवारों के रहन-सहन के स्तर के हिसाब से उचित जीवन जीने के लिए पर्याप्त नहीं है.
क्या है मोहम्मद शमी की लव स्टोरी और विवाद की वजह?
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात 2012 में एक IPL मैच के दौरान हुई थी. हसीन जहां उस समय एक चीयरलीडर थीं. दो साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 2014 में शादी कर ली. शादी के बाद उनकी एक बेटी भी हुई. शुरुआत में उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी और वे एक खुशहाल कपल माने जाते थे.
मगर 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, मारपीट, जान से मारने की कोशिश और दूसरी महिलाओं के साथ संबंध रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सोशल मीडिया पर शमी के वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे. इसके अलावा उन्होंने शमी पर मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप भी लगाए. हालांकि बाद में BCCI ने शमी को इन आरोपों से बरी कर दिया था. इन्हीं आरोपों के बाद से दोनों अलग रह रहे हैं और उनके बीच गुजारा भत्ते को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है.
ADVERTISEMENT









