UP Weather update: अगले 72 घंटों में बदल जाएगा यूपी का मौसम, ठंड और कोहरे को लेकर IMD ने दिया ये अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम का बड़ा बदलाव! पहाड़ों की बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में अच्छी खासी ठंड और कोहरे का अलर्ट जानें.

UP Weather Update

यूपी तक

• 08:07 AM • 07 Nov 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में एक दो दिनों के भीतर मौसम का मिजाज तेजी से बदला है और अचानक से खासकर पश्चिमी यूपी में ठंड का असर बढ़ा है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 72 घंटों (तीन दिन) के भीतर न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे प्रदेश में एक तरह से अच्छी-खासी ठंड की शुरुआत हो जाएगी. यह बदलाव पहाड़ों पर तेज हुई बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी दिशा से आने वाली सर्द हवाओं के कारण देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें...

अगले 72 घंटे में 5°C तक गिरेगा न्यूनतम तापमान

हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान तक को लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि अगले तीन दिनों में रात के तापमान में बड़ी कमी आएगी. दिन का तापमान लगभग सामान्य बना रहेगा. उनके मुताबिक अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, बरेली और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों में सर्दी और कोहरे का प्रभाव ज्यादा रहेगा.

पिछले 24 घंटों में मेरठ में सबसे कम 13.5°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि बरेली में 14.2°C और मुजफ्फरनगर में 13.8°C रिकॉर्ड हुआ.

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र का आधिकारिक एक्स पोस्ट नीचे देखिए

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान

1.प्रयागराज 33.2 (1.6)
2. वाराणसी बीएचयू 32.9 (1.9)
3.कानपुर IAF 32.8 (NA)
4. वाराणसी एयरपोर्ट 32.2 (0.6)
5.आगरा 32.0 (1.4)

पिछले 24 घन्टे में सबसे कम न्यूनतम तापमान

1.मेरठ 13.5 (-0.2)
2.मुजफ्फरनगर 13.8 (1.4)
3.बरेली 14.2 (-2.2)
4.नजीबाबाद 14.5 (0.1)
5.इटावा 14.6 (-0.8)

सुबह और देर रात छाएगा कोहरा

मौसम विभाग ने यूपी के दोनों संभागों (पूर्वी और पश्चिमी यूपी) के लिए कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. 7 नवंबर (शुक्रवार) को पूर्वी और पश्चिमी यूपी दोनों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कई जिलों में सुबह या देर रात के समय भारी से मध्यम कोहरा दिखाई दे सकता है. 

अगले 5 दिन कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

8, 9, 10, 11 और 12 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के बावजूद सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.यूपी के तापमान में हालिया गिरावट उत्तर-पश्चिमी दिशा से आने वाली सर्द हवाओं के कारण आ रही है. रात के समय उत्तर-पश्चिमी दिशा से लगभग 9 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इन सर्द हवाओं से गंगा के मैदानी क्षेत्रों में सर्दी का असर और गहराएगा.

IMD का साप्ताहिक पूर्वानुमान: दक्षिण भारत में कम बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की साप्ताहिक मौसम परिचर्चा के अनुसार दक्षिण प्रायद्वीप में इस सप्ताह सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है. इस सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों और उत्तर पूर्व भारत को छोड़कर पूरे देश में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है. इससे पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी. आगामी दो हफ्तों में कोई डिप्रेशन की संभावना नहीं है. हालांकि 14 नवंबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका तट के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है.

    follow whatsapp