ग्रेटर नोएडा के रामपुर बांगर गांव में हाल ही में एक किसान परिवार की बेटी की विदाई सुर्खियों में है. यहां दुल्हन अंजलि शर्मा को उनके पति अर्जुन पंडित हेलीकॉप्टर में विदा कराकर घर ले गए. शादी के इस अनोखे समारोह की वजह से पूरे गांव और क्षेत्र में हलचल मच गई. सोशल मीडिया से लेकर इलाके के लोगों के बीच में यह घटना चर्चा का विषय बन गई.
ADVERTISEMENT
बेटे की ख्वाहिश पर लाखों खर्च
रामपुर बांगर के किसान अजय शर्मा की बेटी अंजलि शर्मा की शादी बुलंदशहर के कमालपुर गांव के निवासी और दिल्ली में बिजनेस करने वाले राजकुमार शर्मा के बेटे अर्जुन पंडित से हुई. अर्जुन की चाहत थी कि वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आए. पिता ने बेटे के इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. शादी के बाद 3 नवंबर की सुबह जब दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई, तो पूरे गांव और आसपास के इलाके में सैकड़ों की भीड़ उमड़ आई.
हेलीकॉप्टर विदाई का खर्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर विदाई के लिए बुलंदशहर के व्यापारी राजकुमार शर्मा ने करीब 4 लाख रुपये खर्च किए. यह हेलीकॉप्टर कंपनी “पवन हंस” से बुक किया गया.शादी के लिए प्रशासन और पुलिस से खास परमिशन लेनी पड़ी. हेलीकॉप्टर को गांव के बाहर खेत में बने अस्थायी हेलीपैड पर लैंड कराया गया. लड़की वालों ने करीब 4 दिन लगकर ये अस्थाई हेलीपैड बनवाया था. गांव से कमालपुर की दूरी लगभग 25 किलोमीटर थी और इसे दूल्हे-दुल्हन ने हेलीकॉप्टर से तय किया.
इस शादी और विदाई का पूरा सीन हेलीकॉप्टर में दुल्हन की सवारी के कारण बेहद खास बन गया. इस दौरान हेलीकॉप्टर के उतरने और उड़ान भरने के वक्त बड़ी संख्या में लोग जुटे. पहली बार गांव में हेलीकॉप्टर से विदाई होती देख लोगों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो लिए.
ये भी पढ़ें: रोती हुई लड़की ने छलांग लगाई तभी युवक ने पकड़ा लिया बुर्का! देवरिया के पटनवा पुल पर गजब हुआ
ADVERTISEMENT









