UP News; पिछले कुछ दिनों से जोहरान ममदानी का नाम लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल जोहरान ममदानी अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव जितकर वहां के मेयर बने हैं. वह पहले मुस्लिम और एशियन हैं, जो न्यूयॉर्क के मेयर चुने गए हैं. चुनाव में उन्होंने जबरदस्त सफलता प्राप्त की है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि न्यूयॉर्क का मेयर बने ज़ोहरान ममदानी की बात हम क्यों कर रहे हैं?
ADVERTISEMENT
दरअसल जोहरान ममदानी को लेकर उत्तर प्रदेश से एक बयान सामने आया है. बयान से साफ है कि जोहरान ममदानी का न्यूयॉर्क का मेयर बन जाता, यूपी में उस शख्स को बिल्कुल पंसद नहीं आया है.
पूरी खबर और पूरा बयान बताने से पहले हम आपको ये भी बता दें कि जोहरान ममदानी भारतीय मूल के हैं. उनकी मां मीरा नायर, जो प्रसिद्ध भारतीय फिल्मकार हैं. तो वहीं पिता का नाम महमूद मामदानी है.
यूपी में ज़ोहरान ममदानी से किसे दिक्कत हो गई?
जोहरान ममदानी को लेकर कथित संत यति नरसिंहानंद का बयान सामने आया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें वह कह रहे हैं, लंदन के बाद एक मुसलमान न्यूयॉर्क का मेयर बना है. इसकी मां हिंदू है और इसकी पत्नी भी हिंदू है. आगे यति कहते हैं, ये महा विनाश की बेला है. इसके बाद यति मुसलमानों पर काफी विवादित टिप्पणी भी कर रहे हैं.
यति नरसिंहानंद वीडियो में ज़ोहरान ममदानी की पत्नी को भी हिंदू कहते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि जोहरान ममदानी की मां तो हिंदू हैं. मगर उनकी पत्नी सिरियन मूल की हैं.
यति नरसिंहानंद ने क्या-क्या कहा? नीचे दिए गए वीडियो में देखिए
ADVERTISEMENT









