Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी अपनी जिंदगी खत्म कर ली. जानकारी मिली है कि प्रेमी अपनी नाबालिग प्रेमिका को भागकर बुलंदशहर लाया था. इस बीच जब वे दोनों पुलिस से घिर गए तो प्रेमी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया. दावा किया जा रहा है कि पुलिस से घिरने के बाद प्रेमी ने सबसे पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी फिर उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. यह घटना 25 सितंबर की सुबह करीब 3:30 बजे की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि मुजफ्फरनगर के छपार थाना से एक प्रेमी-प्रेमिका फरार होकर डिबाई में किराए के मकान में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि युवक हरिद्वार का रहने वाला था. छपार पुलिस को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली थी और वह उनकी तलाश में यहां आई थी. छपार पुलिस के साथ लड़के के फूफा और उनके गांव के कुछ लोग भी थे. जब उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई, तो बगल की छत से गोली चलने की आवाज आई.
पुलिस ने छत पर जाकर देखा तो दोनों के सिर में गोली लगी थी. मौके पर एक देसी तमंचा, एक खाली कारतूस और एक फंसा हुआ कारतूस मिला. पुलिस ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.
यहां नीचे देखें एसपी दिनेश सिंह ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर में रिहाना ने घर की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, नीचे खड़ी थी पुलिस... गिरते हुए वीडियो आया सामने
ADVERTISEMENT
