Noida Authority New Plot Scheme: अपना घर बनाने का सपना साकार करने को लेकर नोएडा प्राधिकरण एक शानदार मौका लेकर आया है. लगभग एक साल के लंबे इंतजार के बाद नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर आवासीय भूखंड योजना लॉन्च कर दी है. इस योजना के तहत विभिन्न सेक्टरों में स्थित कुल 35 भूखंडों को आवंटन के लिए रखा गया है. इन सभी का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
क्या है आवेदन की पूरी प्रक्रिया?
नोएडा में प्लॉट खरीदने की चाहत रखने वाले लोग शुक्रवार, 3 अक्टूबर सुबह 11 बजे से इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की लास्ट डेट 30 अक्टूबर है. आवेदकों को अपने दस्तावेज जमा करने के लिए 4 नवंबर तक का समय दिया जाएगा. योजना में शामिल होने के लिए 2300 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. बताया गया है कि प्राधिकरण के अधिकारी जल्द ही योजना से संबंधित ब्रोशर को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे.
इन सेक्टरों में उपलब्ध हैं प्लॉट
इस आवासीय भूखंड योजना में शामिल किए गए 35 प्लॉट नोएडा के कई प्रमुख सेक्टरों में स्थित हैं. इनमें शामिल हैं सेक्टर-41, 44, 48, 51, 53, 56, 61, 72, 99, 105, 122 और 15.
ई-नीलामी में आवंटन का क्या है नियम?
भूखंडों का आवंटन बोली के आधार पर होगा. जो आवेदक रिजर्व प्राइज से सबसे अधिक रेट पर बोली लगाएगा, उसे भूखंड आवंटित कर दिया जाएगा. नीलामी में आवेदकों को कम से कम 50 हजार रुपये की अतिरिक्त बोली लगानी होगी. नीलामी प्रक्रिया पूरी होने और लिस्ट में नाम आने के बाद प्लॉट की रजिस्ट्री मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
