हापुड़ में गंगा पुल की रेलिंग तोड़कर लटक गई यात्रियों से भरी बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के रामपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस ब्रजघाट गंगा पुल पर ब्रेक फेल होने के कारण पुल के किनारे लटक गई. बस चालक की त्वरित सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से सभी 16 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया.

देवेंद्र शर्मा

• 10:36 AM • 05 Oct 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से दिल्ली जा रही एक रोडवेज बस उस वक्त हादसे का शिकार होते-होते बची जब वह ब्रजघाट गंगा पुल पर अचानक अनियंत्रित होकर पुल के किनारे जाकर लटक गई. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की तत्परता से समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. इस बस में कुल 16 यात्री सवार थे.

यह भी पढ़ें...

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे हुआ जब रामपुर डिपो की एक बस दिल्ली की ओर जा रही थी. चालक अनूप सिंह ने बताया कि उसने आराम के समय ब्रेक के पास ईंट का एक टुकड़ा रखा था. हाईवे पर चलते समय वही ईंट लुढ़क कर ब्रेक के नीचे आ गई. जैसे ही ड्राइवर ने ब्रजघाट गंगा पुल पर सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के लिए ब्रेक मारा, ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया.  

ब्रेक फेल होने की स्थिति में अनूप सिंह ने तुरंत स्टेयरिंग मोड़ते हुए बस को पुल के किनारे की ओर घुमा दिया. इससे बस दो पुलों के बीच जाकर अटक गई और लटकने की स्थिति में पहुंच गई. इस दौरान बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े. 

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बची जानें

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बस को भी करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई, हालांकि चालक को हल्की चोटें आई हैं.

पुलिस ने दी जानकारी

इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बस चालक की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी, लेकिन उसकी सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. मामले की जांच की जाएगी कि किस परिस्थिति में ब्रेक के पास ईंट रखी गई थी.

 यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की मॉडल बहन मालती चाहर से जुड़ी ये बड़ी खबर?

    follow whatsapp