Noida Rain Update: नोएडा में अचानक छाए काले बादल... धुआंधार हुई बारिश, देखें Video

नोएडा में मॉन्सूनी बारिश का आखिरी प्रहार. काले बादलों के साथ झमाझम बारिश से तापमान में आई भारी गिरावट, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. जानें, बारिश से ट्रैफिक जाम और वायु गुणवत्ता (AQI) में सुधार का हाल.

Noida Rains

यूपी तक

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 05:15 PM)

follow google news

Noida Rains: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की विदाई से पहले उसका आखिरी प्रहार जारी है. मंगलवार को नोएडा के मौसम ने अचानक तेज करवट ली और काले बादलों ने आसमान को पूरी तरह से ढक लिया. देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई. सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार पूरी तरह से थम गई है. बारिश के कारण अचानक शहर के तापमान में गिरावट आई है. इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है. 

यह भी पढ़ें...

यहां देखें बारिश का लाइव वीडियो:


बारिश के कारण तापमान और मौसम में बदलाव

नोएडा में अचानक हुई इस बारिश ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह से बदल दिया है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.  बारिश से पहले गर्मी महसूस हो रही थी, वहीं अब तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे आ गया है. 

क्या ये है सर्दी की आहट?

मौसम में आए इस अचानक बदलाव को सर्दियों की शुरुआती आहट के रूप में देखा जा रहा है. बारिश के कारण वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कण जमीन पर बैठ गए हैं, जिससे नोएडा की वायु गुणवत्ता (AQI) में भी सुधार हुआ है और हवा स्वच्छ हुई है. 

    follow whatsapp