नोएडा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिवाली से पहले शहर में नई एसी बसों का संचालन शुरू हो रहा है. करीब आठ साल बाद नोएडा डिपो से एक बार फिर वातानुकूलित बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. बता दें कि लखनऊ स्थित शासन ने 20 एसी बसें देने की स्वीकृति दे दी है, जिनके अगले सप्ताह तक नोएडा पहुंचने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
बसें लाने की प्रक्रिया हुई शुरू
यूपी रोडवेज गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शासन से 20 एसी बसें मिलने की पुष्टि हो चुकी है. सभी बसों का तकनीकी निरीक्षण और पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) का काम तेजी से किया जा रहा है. प्रक्रिया पूरी होते ही बसों को डिपो तक लाने के लिए चालक रवाना किए जाएंगे.
प्रमुख मार्गों से गुजरेंगी बसें
बसों के शहर पहुंचने के बाद इनके रूटों का निर्धारण किया जाएगा. हालांकि, रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि ये बसें लंबी दूरी के रूटों के लिए चलाई जाएंगी, लेकिन इसके बावजूद शहर के प्रमुख इलाकों जैसे सेक्टर-12, सेक्टर-22, सिटी सेंटर, बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर-62 आदि से होकर गुजरेंगी.
गौरतलब है कि 2017 के बाद नोएडा डिपो से एसी बसों का संचालन बंद हो गया था. इसके बाद यात्रियों को गैर-एसी बसों या निजी साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा था. करीब 8 साल बाद एक बार फिर एसी बसों को शहर की सड़कों पर उतारने की तैयारी की जा रही है.
यूपी रोडवेज कर रहा सुविधाओं में सुधार
यूपी रोडवेज लगातार अपनी सेवाओं को अपडेट कर रहा है. बेहतर यात्री अनुभव देने के लिए नई बसें, स्मार्ट टिकटिंग सिस्टम और सफर को आरामदायक बनाने वाली सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. एसी बसों की वापसी से ना सिर्फ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि रोडवेज को भी राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: आजम खान के घर के पास अतीक अहमद जैसा दिख रहा ये शख्स कौन? देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ तो ये पता चला
ADVERTISEMENT
