लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर में पत्नी करने जा रही थी तीसरी शादी... पति को मिल गई जानकारी, फिर उसने एक झटके में सब खत्म कर दिया 

रंजय सिंह

Kanpur Crime News: कानपुर के बंबुरिहा गांव में डबल मर्डर-सुसाइड! विवाहेतर संबंध के शक में पति बाबू राम गौतम ने दूसरी पत्नी शांति की गला दबाकर हत्या की और फिर फाँसी लगा ली. पढ़ें, इस सनसनीखेज घटना की पूरी कहानी और पुलिस की जांच.

ADVERTISEMENT

Photo: Shanti
Photo: Shanti
social share
google news

Kanpur Crime News: कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि यहां महाराजपुर थाना क्षेत्र के बंबुरिहा गांव में एक पति ने पहले अपनी दूसरी पत्नी की गला दबाकर हत्या की, फिर उसी दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, यह घटना बंबुरिहा गांव की है. यहां बाबू राम गौतम (मृतक पति) अपनी दूसरी पत्नी शांति के साथ रह रहा था.  परिजनों और स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाबू राम की पत्नी शांति पिछले दो महीने से किसी अन्य युवक से बातचीत कर रही थी और उससे तीसरी शादी करने की योजना बना रही थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. मृतक की बेटी (पहली पत्नी से) ने बताया कि रविवार शाम को मम्मी-पापा के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. सोमवार सुबह जब परिवार के लोग उठे, तो उन्होंने देखा कि शांति का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि बाबू राम गौतम का शव दुपट्टे के फंदे से छत की बल्ली से लटका हुआ था. 

2009 में हुई थी बाबूराम की पहली शादी

बता दें कि बाबू राम गौतम का भी यह दूसरा विवाह था. बाबूराम की पहली शादी साल 2009 में साढ़ थाना क्षेत्र की ननकी से हुई थे, जिससे उसकी दो बेटियां हुईं. ननकी करीब 9 साल पहले बाबूराम को छोड़कर चली गई थीं. 

यह भी पढ़ें...

2018 में बाबूराम ने की थी दूसरी शादी

साल 2018 में बाबू राम ने सरसौल निवासी शांति नामक महिला से दूसरी शादी की. बाबूराम को शांति से 3 बच्चे हुए जिनमें 2 बेटे और एक बेटी है. 

पुलिस ने शुरू की जांच

वारदात की सूचान मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शवों का मुआयना किया. महिला शांति के गले पर गहरे निशान पाए गए हैं. पुलिस का अनुमान है कि पति बाबू राम ने पहले दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या की और फिर उसी दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. 

एसीपी (चकेरी पूर्वी) अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है. गांव वालों और मृतका की बेटी के बयानों से विवाहेतर संबंध और शादी के इरादे से विवाद की पुष्टि हो रही है. सभी तथ्यों की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कानपुर में दिव्यांश बन गया कमिश्नर और दारू का ठेका दिलाने लगा... 16 लाख रुपये डूबे तो इस शख्स का राज खुला

    follow whatsapp