ग्रेटर नोएडा में पत्नी निक्की को जलाने वाले पति विपिन का हुआ एनकाउंटर, कस्टडी से भाग रहा था फिर ये हुआ

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए अपनी पत्नी को जलाकर मारने के आरोपी विपिन नाम के शख्स का एनकाउंटर हुआ है.

The victim, Nikki, got married to Vipin of Sirsa of Greater Noida in 2016.

अरविंद ओझा

24 Aug 2025 (अपडेटेड: 24 Aug 2025, 01:36 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए अपनी पत्नी को जलाकर मारने के आरोपी विपिन नाम के शख्स का एनकाउंटर हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक विपिन पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने पीछा किया और विपिन से रुकने को कहा गया. पर विपिन ने बात नहीं मानी और पुलिस को गोली चलानी पड़ी. गोली विपिन के पैर में लगी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कथित तौर पर पत्नी को जलाने के लिए थिनर की बॉटल जहां से खरीदी थी, पुलिस उसे लेकर वहीं जा रही थी. इसी बीच विपिन ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और भागने लगा. इसके बाद उसका एनकाउंटर हुआ.

यह भी पढ़ें...

क्या है ग्रेटर नोएडा का निक्की मर्डर केस? 

ग्रेटर नोएडा में निक्की नाम की विवाहिता को उसके पति विपिन समेत ससुरालवालों ने दहेज के लिए जलाकर मार डाला है. हैवानियत की पराकाष्ठा ये हुई है कि निक्की को उसके 6 साल के मासूम बेटे और बहन के सामने ही आग के हवाले कर दिया गया. इंटरनेट पर इस भयावह घटना के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में एक पुरुष और महिला को निक्की पर हमला करते और उसे बाल पकड़कर घर से बाहर घसीटते हुए देखा जा सकता है. दूसरे वीडियो में आग लगने के बाद निक्की लंगड़ाते हुए सीढ़ियों से उतरते दिख रही है. 

मरने वाली युवती निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी भी उसी परिवार में हुई है. कंचन ने ही भयावह वारदात का वीडियो रिकॉर्ड किया है. यह वारदात ग्रेटर नोएडा के कासना पुलिस स्टेशन के सिरसा गांव की है. निक्की के परिवार का आरोप है कि कंचन और निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले रोहित ओर विपिन से हुई थी. उन्होंने बताया कि शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और सभी सामान दिया था. इसके बावजूद शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे, इस बीच एक कार और दी थी, लेकिन आरोपियों की डिमांड कम नहीं हुई. उनकी दोनों भतीजियों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति विपिन को कस्टडी में लिया था. अब उसके हाफ एनकाउंटर की खबर आ रही है. इस मामले में ज्यों ही आगे का अपडेट आएगा यूपी Tak पर इसकी जानकारी आपको दी जाएगी.

    follow whatsapp