Noida Weather: कल कैसा रहेगा नोएडा का मौसम? मॉनसून के दूसरे चरण को लेकर मिला ये अपडेट

उत्तर प्रदेश में कल से मानसून फिर रफ़्तार पकड़ने जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ गई थी. मगर अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है.

UP Weather News

यूपी तक

• 05:33 PM • 25 Jul 2025

follow google news

Noida News: उत्तर प्रदेश में कल से मानसून फिर रफ़्तार पकड़ने जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ गई थी. मगर अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. ऐसे में नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर का भी मौसम बदलने की पूरी उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें...

कल कैसा रहेगा नोएडा का मौसम?

कल नोएडा में हल्की बारिश की संभावना है. इसी के साथ वेस्ट उत्तर प्रदेश में भी बारिश दिख सकती है. बता दें की नोएडा में कल आसमान में बादल दिखाई देंगे, ऐसे में मौसम अच्छा बना रह सकता है और गर्मी से छुटकारा भी मिल सकता है. बारिश होंगी तो नोएडा में तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

मॉनसून का दूसरा चरण हुआ शुरू

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने अपना दूसरा चरण शुरू करने की तैयारी कर ली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जुलाई से मॉनसून अपने प्रचंड रूप में नजर आएगा. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का नया दौर देखने को मिल सकता है.अब देखना होगा की मानसून के इस दूसरे चरण में कितनी बारिश उत्तर प्रदेश में देखने को मिलती है.

    follow whatsapp