ग्रेटर नोएडा: जुमे की नमाज के बाद हिस्ट्रीशीटर ने की नोटों की बारिश, पुलिस ने किया ये हाल

भूपेंद्र चौधरी

• 03:12 AM • 09 Jul 2022

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी के हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहिद मेवाती ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मदरसे के बाहर नोटों की…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी के हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहिद मेवाती ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मदरसे के बाहर नोटों की बारिश कर दी. बदमाश को नोट उड़ाता देख बच्चे और आसपास के लोग इकट्ठा होकर नोटों को लूटने लगे. इस घटना की वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडया पर शेयर शेयर दी, जो बाद में वायरल हो गई. आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को शाहिद कस्बे के मदरसा फैजान में नमाज पढ़ने आया था. नमाज पढ़ने के बाद हिस्ट्रीशीटर शाहिद मस्जिद से बाहर निकला और नोट उड़ाने लगा. शाहिद को नोट उड़ाता देख मस्जिद के बाहर भीड़ लग गई. बच्चों से लेकर बड़ों तक नोट लूटने लगे. बता दें कि नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि शाहिद दादरी से चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ना चाहता है और इसलिए उसने वोटरों को लुभाने के लिए नोट लुटाए हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार, शाहिद दादरी का रहने वाला है. वह दादरी थाने में हिस्ट्रीशीटर है. शहीद के ऊपर हत्या, जान से मारने की कोशिश और जमीन कब्जाने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

आपको बता दें कि जब पुलिस से वायरल वीडियो के बारे में जानने की कोशिश की गई, तो दादरी थाना प्रभारी ने पहले कहा था कि इस तरह के किसी वीडियो की जानकारी उनके पास नहीं है. हालांकि बाद में शाहिद को गिरफतार कर लिया गया.

नोएडा पुलिस ने दो गैंगस्टर की 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्क, 3 को किया जिला बदर

    follow whatsapp
    Main news