नोएडा: फिल्म देखकर बनाया ठगी का प्लान, महिलाओं को अपनी जाल में फंसा ऐसे करता था फर्जीवाड़ा

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेस के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक ऐसे मुन्ना भाई को…

अरुण त्यागी

12 Aug 2023 (अपडेटेड: 12 Aug 2023, 12:06 PM)

follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेस के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक ऐसे मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनाकर अलग-अलग कई लड़कियों से शादी कर बैंकों से फर्जी तरीके से लोन ले लेता था. पुलिस को उसके पास से एमबीबीएस की फर्जी डिग्रियां, आर्य समाज मंदिर का फर्जी तरीके से बनाया सर्टिफिकेट और आधार कार्ड सहित एक एंबुलेंस और एक. कार बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

फिल्म देखकर बनाया ठगी का प्लान

आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) दादरी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त मे आए शातिर को फिल्मों का शौक है. आरोपी ने बीते दिनों संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस देखकर जालसाजी की अलग कहानी बनाई. आरोपी ने दिल्ली के रहने वाली एक लड़की से फर्जी तरीके से आर्य समाज मंदिर का सर्टिफिकेट बना कर शादी कर ली. जब लड़की को जब आरोपी के पहले से शादीशुदा होने का बात पता चली तो इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद आरोपी, अपनी एमबीबीएस की डिग्री और आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लेकर फरार हो गया.

फर्जी डिग्री दिखकर की शादी

इसके बाद उसने एक और लड़की को अपने जाल में फंसा कर आर्य समाज मंदिर के बनाए गए फर्जी सर्टिफिकेट के माध्यम से शादी कर ली. शादी आरोपी युवक शादी कॉम नाम की साइट से लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था और शादी करने के बाद नाम बदल देता था, ताकि अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर वह बैंकों को चूना लगाने का काम कर सके.

ऐसा खुली पोल

आरोपी सोशल साइटों के माध्यम से भोली-भाली लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता था और फिर उनका नाम बदलकर उनके डॉक्यूमेंट में पूजा कुशवाहा कर लिया करता था. लेकिन जब असली पूजा को पता चला कि उसकी एमबीबीएस की डिग्री का दुरुपयोग कोई और कर रहा है, तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिस पर इस पूरे मामले पर एक के बाद एक कई पहलू पुलिस के सामने खुलते चले गए, जिन्हें देखकर खुद पुलिस भी चकरा गयी.

पुलिस ने किया ये खुलासा

वहीं इस मामले पर ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि, ‘पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर है कि उसने ऑस्ट्रेलिया के एक यूनिवर्सिटी के नाम से अपनी भी एमबीबीएस की फर्जी डिग्री बना ली ताकि किसी को उस पर शक ना हो सके. आरोपी अपनी गाड़ी पर एक राजनीतिक पार्टी का जिला महामंत्री लिखवाकर चलता था. ताकि कोई इस पर किसी तरीके का शक ना कर सके. आरोपी ने अपने फर्जी अस्पताल का नाम अपूर्वा एक्स-रे इमेजिंग सेंटर प्राइवेट लिमिटेड रखा ताकि कोई उस पर शक ना कर सके. इसके साथ ही आरोपी नहीं दो अलग-अलग नामों से जीएसटी बना ली थी. सके पास से एक एम्बुलेंस ,एक कार एक मोबाइल फोन ,एक पैन कार्ड,पूजा के नाम का जाली विवाह प्रमाण पत्र, पांच अन्य विवाह प्रमाण पत्र और 19 एमबीबीएस की डिग्री के पेपर और एक मेडिकल प्रमाण पत्र बरामद हुआ है.’

    follow whatsapp