दिल्ली में भीषण ब्लास्ट में अबतक 10 की मौत, इस बीच नोएडा में पुलिस क्या कर रही, जानिए हर अपडेट

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीषण धमाका, 10 की मौत के बाद सीएम योगी ने यूपी पुलिस को दिए सख्त निर्देश. नोएडा के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग जारी. लेटेस्ट अपडेट्स जानिए.

Delhi Blast, Noida Police Checking

भूपेंद्र चौधरी

10 Nov 2025 (अपडेटेड: 10 Nov 2025, 09:26 PM)

follow google news

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक गाड़ी में हुए भीषण धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इस धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत और 24 लोगों के घायल होने की खबर है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए की टीम मौके पर जांच कर रही हैं. ये धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी 5-6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट के मद्देनजर नोएडा पुलिस शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने दिए यूपी पुलिस को सख्त निर्देश

दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को तुरंत सख्त निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने प्रदेश के प्रमुख स्थानों, धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है. प्रदेश के सभी संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती स्थानों में पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रहने और सख्त निगरानी करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अफवाहों की सक्रिय मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए हैं. एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं.

यहां नीचे देखिए वीडियो रिपोर्ट

नोएडा पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

दिल्ली से सटे होने के कारण नोएडा पुलिस विशेष रूप से हाई अलर्ट पर है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक सेक्टर 18 में चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. भारी पुलिस बल संदिग्ध वाहनों और लोगों को रोककर सघन चेकिंग कर रहा है. मेट्रो स्टेशन और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. पूरे शहर में सीसीटीवी के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है.

दिल्ली में ब्लास्ट को लेकर अबतक क्या पता चला

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास यह जोरदार धमाका शाम 6 बजकर 55 मिनट पर हुआ. धमाके के बाद अफरातफरी मच गई और आस-पास की स्ट्रीट लाइटें भी टूट गईं. धमाके में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है, जबकि 24 घायल हैं. मृतकों के शवों को लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) ले जाया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ-साथ एनआईए (NIA) की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. सुरक्षा और जांच के मद्देनजर चांदनी चौक मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गवा ने मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्थिति का जायजा लिया है और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर जांच और सुरक्षा उपायों का अपडेट मांगा है.

    follow whatsapp