भैया रोक दो प्लीज... बच्ची रोती रही और मां-पिता रिक्वेस्ट करते रहे पर नोएडा के इस कैब ड्राइवर ने सारी हदें पार कर दी

नोएडा में एक कैब ड्राइवर ने पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई, जिससे एक परिवार की जान जोखिम में पड़ गई. इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी जानिए. ये भी जानिए कि नोएडा में रैश ड्राइविंग की शिकायत कैसे करें.

Noida cab rash driving viral video

भूपेंद्र चौधरी

• 08:46 AM • 15 Aug 2025

follow google news

अक्सर हम कैब ड्राइवरों की रैश ड्राइविंग के गवाह बनते हैं. पर नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कैब ड्राइवर ने तो सारी हदें ही पार कर दीं. पुलिस से बचने के लिए कैब ड्राइवर ने ऐसी रैश ड्राइविंग कर दी कि इसमें बैठे एक परिवार की जिंदगी संकट में पड़ गई. अब इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में कैब के अंदर डरा-सहमा परिवार है, बच्ची रो रही है लेकिन सारे ट्रैफिक नियमों को तोड़ गाड़ी चलाने वाले शख्स पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक रैश ड्राइविंग से पीड़ित संजय मोहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी में रहते हैं. पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी और बच्ची के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सीपी जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने कैब बुक की थी. संजय मोहन के मुताबिर पीड़ित के मुताबिक घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट नोएडा के तरफ आते समय पर्थला ब्रिज के पास की है.

रैश ड्राइविंग का वायरल वीडियो यहां नीचे देखिए

रैश ड्राइविंग के दौरान माइनर एक्सिडेंट भी हुआ, चोट भी लगी

पीड़ित का कहना है कि चालक ने उनकी बार-बार की गुहार के बावजूद रफ्तार कम नहीं की और लापरवाही से गाड़ी चलाता रहा. आरोप है कि इसी रफ्तार के कारण एक वाहन से टक्कर भी हो गई जिसमें पीड़ित ओर उसकी पत्नी को हल्के चोट भी आए है. हालांकि उनकी बच्ची सुरक्षित थी लेकिन बच्ची घटना से बुरी तरह डर गई है.

बताया जा रहा है पुलिस चेकिंग के दौरान कैब चालक के पास गाड़ी के पूरे कागज नहीं थे. इसी वजह से वह पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी भगा रहा था. फिलहाल पीड़ित की ओर से अब तक पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 10 साल में नोएडा के बिल्डरों से पैसे कमाने वाले अफसर और उनके घरवाले अब नहीं बचेंगे! 'मुआवजा घोटाला' में यूं फंसेगे सब!

नोएडा में कैब की रैश ड्राइविंग की शिकायत के लिए 3 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1: अगर आपका कैब ड्राइवर रैश ड्राइविंग कर रहा है, तो इसकी शिकायत कहां और कैसे दर्ज करें?

आप इसकी शिकायत कई तरीकों से कर सकते हैं:

  1. पुलिस: आप गौतम बुद्ध नगर पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके या उनकी वेबसाइट/ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
  2. नोएडा ट्रैफिक पुलिस: आप ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकते हैं या उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घटना की जानकारी दे सकते हैं.
  3. कैब कंपनी: आप जिस कैब सर्विस (जैसे Uber, Ola) का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके ऐप में शिकायत दर्ज करने का विकल्प होता है. आप ऐप के "Help" या "Safety" सेक्शन में जाकर शिकायत कर सकते हैं.

Q2: शिकायत दर्ज करते समय कौन-सी जानकारी देना ज़रूरी है?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी शिकायत पर फौरी ऐक्शन तो ये जानकारियां जरूर देनी चाहिए:

  • कैब का नंबर: (गाड़ी की नंबर प्लेट)
  • ड्राइवर का नाम और मोबाइल नंबर: (यह जानकारी अक्सर ऐप में मिल जाती है)
  • घटना का समय और जगह: (जिस समय और स्थान पर रैश ड्राइविंग हुई)
  • घटना का विस्तृत विवरण: (ड्राइवर ने क्या किया, जैसे तेज चलाना, गलत साइड से ओवरटेक करना, आदि)
  • सबूत (अगर हो तो): अगर आपके पास घटना का कोई फोटो या वीडियो है, तो उसे जरूर साझा करें.

Q3: शिकायत दर्ज करने के बाद क्या कार्रवाई होती है?

शिकायत के बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस और कैब कंपनी दोनों अपने स्तर पर कार्रवाई करते हैं.

    follow whatsapp