UP News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. मगर देश के अलग-अलग राज्यों से ऐसे कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनपर आरोप है कि उन्होंने पहलगाम हमले के बाद ‘पाकिस्तान प्रेमी’ पोस्ट किया है.
ADVERTISEMENT
अब यूपी के ग्रेटर नोएडा से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक को पाकिस्तान से प्रेम भारी पड़ा है. आरोप है कि युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद का पोस्ट किया गया, जिसका तत्काल प्रभाव से पुलिस ने संज्ञान लिय और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मोनीश अंसारी ने किया पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट
ये पूरा मामला नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां काम करने वाले जावेद हबीब सैलून पर मोनीश अंसारी नाम का युवक काम करता है. आरोप है कि उसके द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के समर्थन में एक पोस्ट की गई और उसने पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा.
उसका यह पोस्ट वायरल हो गया. ग्रेटर नोएडा पुलिस के संज्ञान में मामला आया और पुलिस ने फौरन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोनीश अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में डॉक्टरों ने सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद महिला के पेट में छोड़ा आधा मीटर लंबा कपड़ा
कौन है आरोपी मोनीश अंसारी?
आरोपी मोनीश अंसारी जावेद हबीब सैलून में काम करता है. वह रामपुर जिले के स्वार का रहने वाला है. उसके पिता का नाम आरिफ है. फिलहाल वह साकीपुर गांव में रह रहा है. आपको ये भी बता दें कि क्षेत्र में स्थित AVJ हाईट सोसाइटी में जावेद हबीब सैलून है. आरोपी उसी में काम करता है. फिलहाल पुलिस ने मोनीश अंसारी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भी भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
