UP News: 38 साल का उमेश और 22 साल की इरम नोएडा के ओयो होटल रूम में गए. दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में थे और दोनों के बीच संबंध थे. मगर कमरे से सिर्फ इरम ही जिंदा वापस आई. उस कमरे में क्या हुआ, उसकी अब कहानी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
इरम और उमेश के बीच क्या हुआ?
नोएडा के सेक्टर-27 स्थित एक OYO होटल में 38 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश अपनी गर्लफ्रेंड 22 साल की इरम के साथ पहुंचा. उमेश हाथरस का रहने वाला था और उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. तलाक केस भी कोर्ट में फाइल था.
इरम और उमेश की मुलाकात डेटिंग एप के जरिए हुई थी. करीब 2 साल पहले ये दोनों मिले और दोनों में संबंध बने. तभी से उमेश इरम से मिलने समय-समय पर हाथरस से नोएडा आता रहा. इरम नोएडा के एक कॉलेज से बीबीए कर रही है. मगर 10 अप्रैल के दिन जो हुआ, उसने नोएडा पुलिस को भी चौंका दिया. दरअसल उमेश ने रूम में ही फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. गर्लफ्रेंड इरम का कहना था कि जिस समय उमेश ने ये किया, उस समय वह बाथरूम में थी.
इरम को क्यों किया गया गिरफ्तार?
पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच करना शुरू किया. इसी बीच उमेश के परिजनों ने इरम पर सनसनीखेज आरोप लगा दिए. परिजनों का कहना था कि इरम उमेश को शारीरिक, मानसिक प्रताड़ित कर रही थी. इरम उमेश की ब्लैकमेलिंग कर रही थी. इरम उमेश से मोटा पैसा वसूल चुकी थी और लगातार पैसों का और दबाव बना रही थी.
उमेश के परिवार का आरोप है कि इरम और उसके दोस्त संतोष ने उमेश को फंसाया था. ये करीब 30 लाख की ठगी उसके साथ कर चुके थे. ऐसे में इसी से परेशान होकर उमेश ने ये कदम उठाया था. बता दें कि उमेश के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और 22 साल की इरम को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. संतोष को लेकर पुलिस की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT
