फिरोजाबाद में पुलिस ने मस्जिद से हटवाए लाउडस्पीकर और कह दी ये बड़ी बात

फिरोजाबाद में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की प्रक्रिया जारी है. शुक्रवार रात को एसपी सिटी की अगुआई में पुलिस ने रामगढ़ इलाके में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए.

यूपी तक

• 11:02 AM • 04 Jan 2025

follow google news

Firozabad News: फिरोजाबाद में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की प्रक्रिया जारी है. शुक्रवार रात को एसपी सिटी की अगुआई में पुलिस ने रामगढ़ इलाके में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए. प्रशासन का कहना है कि यह कदम शांति बनाए रखने और सुरक्षा की स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लाउडस्पीकर की आवाज के मुद्दे पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है, ताकि शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके और सभी धर्मों के बीच सामंजस्य बना रहे.

यह भी पढ़ें...

अब प्रशासन ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज पर निगरानी बढ़ा दी है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अगर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल में कोई नियमों का उल्लंघन हुआ, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

 

 

फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजाए जाएं. इसी क्रम में अभी थाना रामगढ़ एलाके की मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतरवाए गए हैं.'

    follow whatsapp