सास ने बहू जैनब और उसके आशिक मेहर को गलत काम करते देख लिया फिर बुजुर्ग शमीमा के साथ बहुत बुरा हुआ

बिजनौर में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की सास की हत्या. आपत्तिजनक हालत में देख लेने और पति को बताने की धमकी देने पर रची साजिश. पुलिस ने आरोपी बहू जैनब और प्रेमी मेहर अली को किया गिरफ्तार.

संजीव शर्मा

25 Dec 2025 (अपडेटेड: 25 Dec 2025, 05:03 PM)

follow google news

UP News: बच्चे, पत्नी और मां को दो वक्त की रोटी टाइम पर मिल सके इसलिए बिजनौर का शाहनवाज दूसरे जिले में जाकर नौकरी करने लगा था. घर पर उसकी पत्नी जैनब, बच्चे और मां शमीमा थे. घर की परवाह करना शाहनवाज को भारी पड़ गया. उसकी पत्नी जैनब को इस बीच मेहर अली से इश्क हो गया. मेहर अली के प्यार में अंधी हो चुकी जैनब यह भूल गई थी कि उसकी शादी हो चुकी है और बच्चे भी हैं. जब मौका मिलता तब जैनब और मेहर अली रंगलेरिया मनाने लग जाते. फिर आई 18 दिसंबर की तारीख, जिस दिन जैनब से एक बड़ा कांड हो गया. 

यह भी पढ़ें...

क्या हुआ था 18 दिसंबर की रात को?

18 दिसंबर की रात को जैनब अपने प्रेमी संग शारीरिक संबंध बना रही थी. जिस कमरे में जैनब और मेहर अली थे उसमें अचानक 65 साल की शमीमा आ गईं. सास शमीमा को देख जैनब के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. शमीमा दोनों की बारे में अपने बेटे को बताने की बात करने लगीं. बहू ने सास को ऐसा न करने के लिए कहा. लेकिन वह तैयार नहीं हुईं. 

'अपने बेटे को तेरी सारी करतूत जरूर बताउंगी'

शमीमा ने जैनब से कहा, "अपने बेटे को तेरी सारी करतूत जरूर बताउंगी." इसी से खफा होकर बहू ने अपने प्रेमी मेहर अली के साथ मिलकर अपनी सास की मौके पर ही गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों घर से फरार हो गए. सुबह घटना का पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शमीमा की लाश का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस बहू की तलाश में लग गई. पुलिस ने जैनब को उसके प्रेमी मेहर अली के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

अफजलगढ़ सीओ आलोक कुमार के अनुसार, 'पूछताछ में जैनब ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसके अपने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी मेहर अली से संबंध थे. इसका सास को पता लग गया था जिसका वह विरोध कर रही थी. सारी बात उसके पति को बताने की धमकी दे रही थी. इसी से बचने के लिए उसने अपने प्रेमी मेहर अली के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.'

    follow whatsapp