उत्तर प्रदेश के बिजनौर की एक दर्दनाक खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां राहिल परवीन नाम की एक महिला सरपंच अपने पति इशरत अली के अफेयर से इस कदर परेशान हो गई कि उसने अपनी जान दे दी. मृतिका राहिल परवीन के परिजनों का कहना है कि वह लंबे समय से अपने पति से मिन्नतें कर रही थी कि अफेयर को खत्म कर शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान दे. लेकिन जब उसके लाख समझाने पर भी पति ने उसकी नहीं सुनी हो तो उसने अपनी जान दे दी. फिलहाल मृतिका के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति इशरत को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
गांव की सरपंच थी राहिल परवीन
राहिल परवीन का निकाह इशरत अली के साथ बिजनौर के मेवानावादा गांव में हुआ था. राहिल परवीन इस गांव की सरपंच थी. बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद मृतिका को उसके पति इशरत अली के अफेयर की जानकारी मिली. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. इस बीच रहिल परवीन ने पति से गुजारिश की वह अपनी प्रेमिका को छोड़ दे और शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान दे. लेकिन इसके बावजूद भी वह नहीं माना. रोज रोज के विवाद और पति की बेवफाई से राहिल मानसिक तनाव में रहने लगी. आरोप है कि इन सबसे से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
पति की बेवफाई से टूट गई थी राहिल परवीन?
मृतका के परिजनों ने इस मामले को हत्या की साजिश बताते हुए न्याय की गुहार लगाई थी. माननीय न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद 27 नवंबर को थाना स्योहारा में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. परिजनों का आरोप था कि पति इशरत अली और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर महिला को प्रताड़ित किया और उसकी मौत को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल के साक्ष्य और गवाहों के बयानों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि पति की भूमिका बेहद संदिग्ध और गंभीर थी. हालांकि अन्य नामजद व्यक्तियों की संलिप्तता के सबूत नहीं मिले. जांच के बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा 108 (BNS) को जोड़ते हुए इसे आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला माना है.
इस मामले में थाना स्योहारा पुलिस ने 21 दिसंबर को वांछित अभियुक्त इशरत अली को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 15 सेकेंड में हरियाणा की पूनम ने बाराबंकी के इस बडे़ पहलवान को जब उठाकर पटका, देखने वाले भी रह गए दंग
ADVERTISEMENT









