Ram Mandir: राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता

. 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishta) समारोह है, इस खास मौके पर शामिल होने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हुई हस्तियों को न्यौता दिया जा रहा है.

यूपी तक

• 02:29 PM • 13 Jan 2024

follow google news

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. मकर संक्रांति के दिन से ही राम नगरी अयोध्या में रामोत्सव शुरू हो जाएगा. 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishta) समारोह है, इस खास मौके पर शामिल होने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हुई हस्तियों को न्यौता दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अब मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को न्यौता दिया है.

यह भी पढ़ें...

सचिन तेंदुलकर को मिला न्यौता

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पूर्व भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को भी आमंत्रित किया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 22 जनवरी के दिन होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्यौता दिया गया है. मगर अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि सचिन इस कार्यक्रम में आएंगे या नहीं. सचिन की तरफ से भी अभी तक इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.

विराट-रोहित की चर्चाओं के बीच सचिन को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, होंगे शामिल?

22 जनवरी के दिन है ऐतिहासिक

बता दें कि 22 जनवरी के दिन अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इस दौरान देश के 4 हजार प्रसिद्ध शख्सियतों को आमंत्रित किया गया है. इसमें राजनीति, सिनेमा, खेल और कारोबारी जगत के खास लोग भी शामिल हैं. बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आएसएस चीफ मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के भी कई बड़े नेता और साधु-संत मौजूद रहेंगे.

    follow whatsapp