Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक अजब गजब मामला सामने आया है. सिर की मंडी निवासी और पेशे से स्कूल संचालक गुलशन केन का कार चलाते समय ऐसा चालान काटा गया, जो सामान्य स्थितियों में संभव ही नहीं था. ट्रैफिक पुलिस ने गुलशन की कार का चालान काटते हुए उसे दुपहिया वाहन बता दिया. इतना ही नहीं चालक के हेलमेट न लगाने का चालान काट भी काट दिया गया. इस बीच गुलशन तब चर्चा के केंद्र में आ गए जब वह कार चालते समय उन्होंने हेलमेट पहन लिया.
ADVERTISEMENT
गुलशन से कार चलते समय हेलमेट लगाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चालान से बचने के लिए उन्होंने ऐसा किया है. वे कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और हमेशा नियमों के अनुसार वाहन चलाते हैं. इस चालान के खिलाफ उन्होंने कोई हंगामा नहीं किया और न ही ट्रैफिक पुलिस से किसी तरह का विवाद किया. चालान के बाद गुलशन का यह तरीका 'गांधीवादी विरोध' और ट्रैफिक चलन व्यवस्था पर तंज माना जा रहा है.
गुलशन ने कहा, "मैं कानून का सम्मान करता हूं. लेकिन अब मैं नियमों के अनुसार हेलमेट पहनकर ही कार चलाऊंगा.”
शहर के लोगों ने जब पहली बार गुलशन को कार की ड्राइविंग सीट पर हेलमेट लगाए देखा, तो कई लोग हैरान रह गए. राहगीरों ने उन्हें रोककर पूछा भी कि कार चलाते समय हेलमेट क्यों पहना है? इस पर गुलशन ने उन्हें चालान की वजह बताई, तो लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. गुलशन का यह अनोखा विरोध न केवल लोगों का ध्यान खींच रहा है बल्कि ट्रैफिक चालान नियमों के क्रियान्वयन में मौजूद खामियों पर भी सवाल खड़ा कर रहा है.
ये भी पढ़ें: आगरा में कैलिफोर्निया से आई 80 साल की महिला से बीच सड़क पर लूट लिया गया पर्स, कैसे हुआ ये सब
ADVERTISEMENT









