ताजमहल को मिली RDX से उड़ाने धमकी, केरल से आए ईमेल के बाद मचा हड़कंप

Tajmahal News: उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हड़कंप मचने के बाद पुलिस और सीआईएसएफ ने व्यापक सर्च अभियान चलाया.

Tajmahal

अरविंद शर्मा

• 05:32 PM • 25 May 2025

follow google news

Tajmahal News: उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक ईमेल के जरिए RDX से ताजमहल को उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. सुरक्षा एजेंसियों को केरल से एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें ताजमहल को RDX से उड़ाने की बात कही गई थी. इस धमकी के तुरंत बाद, आगरा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने ताजमहल परिसर में एक व्यापक सर्च अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें...

सूत्रों के अनुसार, यह सर्च अभियान करीब तीन घंटे तक चला. इस दौरान ताजमहल के चप्पे-चप्पे को खंगाला गया, लेकिन संतोष की बात यह है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. धमकी भरे ईमेल को गंभीरता से लेते हुए, डीसीपी सिटी के निर्देश पर साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है. फिलहाल, ताजमहल और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं ताजमहल घूमने जाने वाले पर्यटकों की भी सघनता से चेकिंग की जा रही है.

एसीपी आरिफ अहमद ताज सुरक्षा ने कहा, "पर्यटन विभाग को एक मेल प्राप्त होता है, जिसमें उन्हें यह सूचित किया गया कि ताजमहल के अंदर एक आरडीएक्स बेस आईईडी हो सकता है. इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल यलो जोन को ऑपरेशनल एरिया में कन्वर्ट किया गया. इसमें आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चालू किया गया. साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वाड बुलाया गया.  स्निफर डॉग के माध्यम से अंदर चेकिंग कराई गई. ताजमहल के अंदर सीआईएसएफ के कोऑर्डिनेशन से बीडीएस ने 11 कोण की जांच पड़ताल की. इसमें हमने इस बात का ध्यान रखा कि किसी भी तरह का पैनिक क्रिएट न होने पाए. पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. लोग सकुशल ताजमहल देखकर जाएं."

ये भी पढ़ें: सिर्फ 50 भाग्यशाली लोग! चांदनी रात में ताजमहल का दीदार, कैसे पाएं यह टिकट?  

    follow whatsapp