आगरा में शादीशुदा साली से मिलने पहुंचे सिपाही अविनाश को लोगों ने कूट दिया! फिर ये कहानी पता चली

नंदलालपुर में एक शख्स अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल गया था. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों और घर वालों को हुई उन्होंने मिलकर उसकी पिटाई कर दी.

Agra News

अरविंद शर्मा

26 Jun 2025 (अपडेटेड: 26 Jun 2025, 04:45 PM)

follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां गांव नंदलालपुर में एक शख्स अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल गया था. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों और घर वालों को हुई उन्होंने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. वहीं बाद में पता चला कि मार खाने वाला व्यक्ति कोई आम शख्स नहीं बल्कि यूपी पुलिस का मुख्य आरक्षी है जिसका नाम अविनाश है.  मुख्य आरक्षी ने महिला के साथ संबंध को लेकर बताया कि वह उसकी प्रेमिका नहीं  मौसेरी साली है.  मुख्य आरक्षी अविनाश वर्तमान में जनपद अलीगढ़ में तैनात हैं.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला

घटना गुरुवार रात की है जब मुख्य आरक्षी अविनाश गांव की एक महिला से मिलने पहुंचा था. बताया जा रहा है कि महिला उसी गांव में अपने ससुराल में रहती है और उसका अपने पति से विवाद चल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि अविनाश अक्सर उस महिला से मिलने आता था जिससे गांव में कई तरह की चर्चाएं थीं.

इस बीच जब अविनाश गांव में महिला के घर पहुंचा तो ग्रामीणों को शक हुआ. शोर मचाया गया और उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. अविनाश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मूल रूप से सेवला का रहने वाला है और उस दिन अलीगढ़ से अपने घर लौट रहा था. रास्ते में महिला का फोन आया कि उसके पास खर्च चलाने के लिए पैसे नहीं हैं और ससुराल वाले उसे खाना के लिए खर्च तक नहीं दे रहे हैं. इसी पर वह रुपए देने गांव गया था. लेकिन ग्रामीणों ने बिना कुछ सुने उसे चोर समझकर पीट दिया.

महिला को बताया मौसेरी साली

थाना खंदौली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिस महिला से अविनाश मिलने गया था वह उसकी मौसेरी साली है. महिला और उसके पति के बीच विवाद कोर्ट में लंबित है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात कही है. ग्रामीणों से कहा गया है कि अगर वे तहरीर देना चाहें तो दे सकते हैं. उधर महिला के ससुराली जनों ने पुलिस के सामने महिला और अविनाश के बीच प्रेम संबंध होने का आरोप लगाए हैं. आरोप है कि आए दिन अविनाश का गांव में आना-जाना रहता है. महिला की शादी को 15 साल हो चुके हैं और उसके दो बच्चे भी हैं.

    follow whatsapp