Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है. शादी के महज तीन दिन बाद ही रुबीना उर्फ तारा ने अपने पति निर्मल को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया और घर से नकदी-जेवर लेकर फरार हो गई. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. यह महिला कोई साधारण दुल्हन नहीं, बल्कि एक ऐसी शातिर अपराधी निकली, जिसका पेशा उम्रदराज अविवाहित पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी करना था.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
मूल रूप से उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के गांव बैल जोड़ी थाना कुंडा की निवासी तारा उर्फ रुबीना की शादी आवास विकास कॉलोनी, आगरा निवासी निर्मल सिंह से हुई थी. शादी के बाद घर में खुशी का माहौल था, लेकिन रुबीना ने पति को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह घर से नकदी और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई. मृतक की बहन विशेष सिंह की शिकायत पर थाना जगदीशपुरा में मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने रुबीना को उत्तराखंड से धर दबोचा.
पुलिस पूछताछ में रुबीना ने जो खुलासा किया, वो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था. उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा थी और उसका असली मकसद था उम्रदराज अविवाहित पुरुषों को शादी के जाल में फंसाना. शादी के बाद मौका पाते ही वह उनके घर से कीमती सामान चुराकर फरार हो जाती थी. निर्मल सिंह भी इसी साजिश का शिकार बना.
मिली ये सजा
मामले की सुनवाई एडीजे-21 विराट कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुई. अभियोजन पक्ष ने सात गवाहों को पेश किया, जिनमें मृतक की बहन विशेष सिंह, उनके बेटे भारत, डॉ. प्रभात सिंह, पुलिसकर्मी और फॉरेंसिक विशेषज्ञ शामिल थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी साफ कर दिया कि निर्मल की मौत जहर से हुई थी. इन पुख्ता सबूतों और गवाहियों के आधार पर अदालत ने रुबीना को दोषी ठहराया और उसे कठोर आजीवन कारावास के साथ 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
ADVERTISEMENT
