तुझे तोड़कर फेंक दूंगा...आगरा में बस ड्राइवर से हाथापाई करते दिखे पूर्व मंत्री के बेटे संजीव पाल, खूब मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व बीजेपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह के बेटे संजीव पाल एक बस ड्राइवर के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं.

Agra Viral Video

अरविंद शर्मा

• 08:47 PM • 17 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व बीजेपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह के बेटे संजीव पाल एक बस ड्राइवर के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर नोक झोंक भी होती है.   संजीव पाल और बस ड्राइवर के बीच बवाल का ये वीडियो 1 मिनट 8 सेकंड का है जो फिलहाल सुर्खियों में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...

फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक रहे पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे संजीव पाल और उनके समर्थकों का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो रोडवेज बस के किसी यात्री ने बनाया है जिसमें बस के सामने काले रंग की एक थार गाड़ी खड़ी दिखाई देती है. थार से उतरे कुछ युवक हाथों में डंडा लेकर बस चालक की तरफ बढ़ते हैं. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद शुरू हो जाता है.  ऐसे में बस चालक अपने साथियों से इसका वीडियो बनान के लिए कहता है. इसके साथ ही बस चालक मोबाइल का कैमरा ऑन करने के बाद संजीव पाल का पिस्टल दिखाने की बात कहता है. आरोप के मुताबिक संजीव पाल चालक से कहता है 'तुझे तोड़कर फेंक दूंगा.' इसपर चालक भी उसी अंदाज में पलटवार करता है. इस दौरान मौके पर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी होती है.

वीडियो बनता देख संजीव पाल आखिरकार अपनी गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं. लेकिन उनके साथ मौजूद एक युवक ने बस चालक को पकड़ लिया. हालांकि झगड़े की असली वजह क्या थी, यह अब तक साफ नहीं हो पाई है. संजीव पाल सिंह पहले भी विवादों में रह चुके हैं.  संजीव पाल सिंह आरबीएस डिग्री कॉलेज में टीचर हैं. पूर्व मंत्री के बेटे का यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

    follow whatsapp