पत्नी संजू के सिर पर जनरेटर वाला हत्था मारा फिर गोली दागी, इसके बाद डिब्बों के पीछे जाकर बैठ गया, क्यों बना बेरहम?

UP News: आगरा के खमान सिंह ने अपनी पत्नी के साथ जो किया है, उसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है. इसने बेरहमी की हद पार की है और अपनी पत्नी को दर्दनाक मौत दी है.

UP News

अरविंद शर्मा

07 Jan 2026 (अपडेटेड: 07 Jan 2026, 12:57 PM)

follow google news

UP News: आगरा के नयावास गांव के रहने वाले खमान सिंह ने अपनी पत्नी संजू के साथ जो हुआ, उसे जान हर कोई चौंक गया. महिला का शव खून से लथपथ हालक में उसके अपने ही घर में मिला. फिर पति की हैवानियत सामने आई.

यह भी पढ़ें...

पति ने अपनी पत्नी के सिर पर गोली मारी थी. इस दौरान पत्नी के चेहरे पर भी हमला किया था. आखिर खमान सिंह अपनी पत्नी के लिए हैवान क्यों बन बैठा?

ये भी पढ़ें: प्रेमिका को शॉपिंग करवाने जा रहा था सूरज, रास्ते में ट्रेन से कट गया! फिर लड़की ने उसे वहीं छोड़ा और घर आकर सो गई

क्यों मारा पत्नी संजू को?

बता दें कि जब पुलिस ने खमान सिंह को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह मान लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसका अपनी पत्नी से हर दिन विवाद होता था. घर में आए दिन झगड़े होते थे. इसी को लेकर उसने अपनी पत्नी को मार डाला.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले उसने जनरेटर चलाने वाले हत्थे से पत्नी के सिर पर वार किया फिर राइफल से गोली मार दी. मौके पर ही पत्नी क मौत हो गई. बता दें कि पति-पत्नी के 4 बच्चे भी हैं. सबसे बड़ा बेटा 20 साल का है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक अछनेरा ने बताया, पति ने जुर्म मान लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
फिलहाल इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. परिवार में कोहराम मच गया है.

खमान सिंह के बारे में ये भी जानिए

बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी को नशे की आदत थी. वह इसी चक्कर में अपनी काफी संपत्ति बेच चुका था. फिलहाल में टेंट लगाने का काम करता था. इसको लेकर परिवार में अक्सर विवाद रहता था और पत्नी उसका विरोध करती थी. मगर पत्नी को ये अंदाजा नहीं था कि इसी को लेकर उसका पति उसकी ही हत्या कर डालेगा. 

    follow whatsapp