Agra Atalpuram Township: आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने अपनी नई टाउनशिप 'अटलपुरम' में प्लॉट खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जो लोग आगरा में अपने सपनों का घर बनाने की तलाश कर रहे हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. प्लॉट का आवंटन खुली लॉटरी के जरिए होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. अटलपुरम टाउनशिप को आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. साथ ही इसकी कनेक्टिविटी आगरा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से जुड़ी हुई है.
ADVERTISEMENT
अटलपुरम टाउनशिप की कनेक्टिविटी है शानदार
बता दें कि अटलपुरम टाउनशिप की कनेक्टिविटी बेहद शानदार है. AH-43 पूर्व में और NH-44 दक्षिण में है, जो शहर के सभी हिस्सों तक सहज पहुंच प्रदान करते हैं. इनर रिंग रोड के माध्यम से भी यह टाउनशिप अच्छी तरह से जुड़ी हुई है, जिससे अंतर-शहर यात्रा सुविधाजनक हो जाती है. यह टाउनशिप प्रमुख स्थलों से भी अच्छी तरह कनेक्टेड है- ताजमहल से 12.0 KM, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से 12.0 KM और इडगाह बस स्टैंड से 11.6 KM की दूरी पर है. एयरपोर्ट से इसकी दूरी 15 किमी है. वहीं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से 21 किमी है. टाउनशिप से यमुना एक्सप्रेस-वे 28 किमी दूर है.
बता दें कि अटलपुरम टाउनशिप कई सुविधाओं से लैस है. इसमें कन्वेंशन सेंटर से लेकर SCADA-आधारित 24x7 जल आपूर्ति और यूटिलिटी डक्ट की सुविधा है सुनिश्चित की गई है. टाउनशिप में पार्क, साइकिल ट्रैक और समर्पित ग्रीन बेल्ट है. सामाजिक सुविधाओं में क्लब हाउस और मैरिज हॉल शामिल हैं. सुरक्षा और प्रशासनिक आवश्यकताओं के लिए फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन और पोस्ट ऑफिस टाउनशिप के भीतर ही हैं.
ADVERTISEMENT
