उत्तर प्रदेश में आगरा विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित अटलपुरम योजना में आवासीय प्लॉट की बिक्री की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. सोमवार को हुई 149वीं बोर्ड बैठक में ककुआ भंडाई में बनने वाली अटलपुरम टाउनशिप की दरों को मंजूरी मिल गई है. अटलपुरम योजना में अब आवासीय प्लॉट की कीमत 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है. इस योजना को लेकर लंबे समय से निर्धारित 697 आवासीय प्लॉट के आवंटन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह एक बड़ी खबर है.
ADVERTISEMENT
एडीए की 149वीं बोर्ड बैठक सोमवार को मंडलायुक्त और अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान टाउनशिप अटलपुरम और सुल्तानपुरा की दरों को मंजूरी दी गई. साथ ही 100 वर्ग मीटर तक के भूखंडों को आवासीय निर्माण के लिए मंजूरी दिलाने हेतु मानचित्र स्वीकृति की आवश्यकता समाप्त कर दी गई है.
ऐसे तय हुई हैं प्रस्तावित दरें
बता दें कि अटलपुरम योजना में अब आवासीय प्लॉट की कीमत 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है. सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित भूमि (सड़क, पार्क आदि) ₹4,250 प्रति वर्ग मीटर तय की गई है और वाणिज्यिक भूखंड की कीमत ₹59,000 प्रति वर्ग मीटर तय की गई है.
एडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने के बाद से अटलपुरम योजना के लिए कुल 154 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 92 को मंजूरी दी जा चुकी है बाकि शेष 62 आवेदनों पर प्रक्रिया जारी है. ट्रांस यमुना के पीपीपी मोड पर विकसित किए जाने वाले स्पोर्ट्स स्टेडियम को लेकर भी बैठक में सहमति बनी है. एडीए की 138वीं बैठक में इस पर सहमति दी गई थी. अब इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. अटलपुरम योजना में पहले चरण में कुल 697 भूखंड उपलब्ध होंगे. संभावना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके लांचिंग समारोह में शामिल रहेंगे.
टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण पर भी निर्णय
एडीए ने शास्त्रीपुरम की बचे हुए 52 भूखंडों की सीमाएं तय कर उपयोग की अनुमति दे दी है. भूखंड संख्या-8 को आठ हिस्सों में बांटकर 138.356 वर्ग मीटर भूमि विकसित की जाएगी. स्वच्छ सीथी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू करने की स्वीकृति दी गई है. इसके लिए तीन माह के शास्त्रीपुरम हाउसिंग के 19 प्लॉटों में से 317 भूखंडों की वैधता की पुष्टि की गई है.
ADVERTISEMENT
