ADA Atalpuram Township: आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) अपनी महत्वाकांक्षी आवासीय योजना 'अटलपुरम टाउनशिप' को और बड़ा बनाने जा रहा है. एडीए ने टाउनशिप का विस्तार करने का फैसला किया है. इसके तहत ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में विकसित हो रही इस टाउनशिप के लिए भांडई में किसानों से 41 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि खरीदी जाएगी. इस विस्तार का मुख्य उद्देश्य टाउनशिप को सीधे NH-44 से जोड़ना और इसकी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने 5 अगस्त को लॉन्च की थी ये टाउनशिप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 5 अगस्त को लॉन्च की गई इस टाउनशिप को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. पहले फेज के सेक्टर एक के 322 भूखंडों के लिए बुकिंग शुरू होते ही बड़ी संख्या में आवेदन आए जिनमें से 283 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के जरिए किया जा चुका है. वर्तमान में सेक्टर दो और तीन के 374 आवासीय भूखंडों के लिए ऑनलाइन बुकिंग चल रही है, जिसकी लास्ट डेट 7 नवंबर है. शहरवासियों की इसी रुचि को देखते हुए एडीए ने विस्तार की यह योजना बनाई है.
सुधरेगी कनेक्टिविटी, प्रस्ताव तैयार
अभी तक यह टाउनशिप सीधे NH-44 से नहीं जुड़ी थी लेकिन 41 हेक्टेयर नई भूमि के अधिग्रहण से यह संभव हो जाएगा. इससे न केवल निवासियों को आने-जाने में सुविधा होगी बल्कि टाउनशिप का महत्व और भी बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें: आगरा की अटलपुराम टाउनशिप में इस दाम पर मिल रहे Plots
ADVERTISEMENT









