आगरा के होटल 'द हेवन' की छत से बिना कपड़ों के नीचे गिरी लड़की! जब कमरा नंबर 4 में पहुंची पुलिस तो ये सब दिखा

उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार के दिन एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. शास्त्रीपुरम के आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स स्थित होटल 'द हेवन' में उस समय अफरातफरी मच गई जब पहली मंजिल से एक युवती अचानक नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान युवती के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था.

Agra News

अरविंद शर्मा

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 09:06 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार के दिन एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. शास्त्रीपुरम के आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स स्थित होटल 'द हेवन' में उस समय अफरातफरी मच गई जब पहली मंजिल से एक युवती अचानक नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान युवती के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे चादर से ढककर तुरंत अस्पताल पहुंचाया.इस बीच युवती का साथी और होटल के स्टाफ घटना स्थल से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए होटल मालिक को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें...

कमरे में मिली बर्थडे सेलिब्रेशन की सजावट

मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स के होटल 'द हेवन' का बताया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल युवती को पश्चिमपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में कई अहम सुराग मिले हैं. होटल के कमरे नंबर 4 में गुब्बारे और सजावट का सामान मिला है जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए कमरा सजाया गया था. कमरे की दिवार पर 'हैप्पी बर्थडे' भी लिखा मिला है और बाकी कमरे अस्त-व्यस्त थे.पुलिस को आशंका है कि युवती अपने साथी के साथ जन्मदिन मनाने आई थी और यह हादसा उसी दौरान हुआ.

साथी की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक हरी पर्वत संजय महाडीक तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इसके अलावा पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.पुलिस ने युवती के फरार साथी और होटल के अन्य स्टाफ की तलाश तेज कर दी है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: चक्रवाती तूफान मोंथा के असर पर IMD ने जारी किया अलर्ट, यूपी के इन इलाकों में होगी तेज बारिश

 

    follow whatsapp