आगरा में शोरूम में लगी आग हेरिटेज हॉस्पिटल के आईसीयू तक पहुंची, धुएं से भर गई लिफ्ट फिर ऐसे किया गया रेस्क्यू

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार देर रात नेशनल हाईवे-19 पर स्थित एक टू-व्हीलर शोरूम में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बगल में बने हेरिटेज हॉस्पिटल में भी धुआं भर गया.

Agra News

अरविंद शर्मा

23 Oct 2025 (अपडेटेड: 23 Oct 2025, 12:30 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार देर रात नेशनल हाईवे-19 पर स्थित एक टू-व्हीलर शोरूम में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बगल में बने हेरिटेज हॉस्पिटल में भी धुआं भर गया. इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.आग बुझने के बाद सभी मरीजों को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें...

शोरूम बंद होने के बाद दिखीं आग की लपटें

आग की यह घटना सिटी जवाहर नगर कॉलोनी में एक वाहन कंपनी के तीन मंजिला शोरूम में हुई. आग शोरूम की तीसरी मंजिल पर बने स्टोर में लगी था जो कबाड़ और अन्य सामान से भरा था. शोरूम बंद होने के बाद कॉलोनी के लोगों ने लपटें उठती देख शोर मचाकर हॉस्पिटल स्टाफ को सूचना दी.हालांकि तब तक धुआं लिफ्ट की डक्ट से अस्पताल के आईसीयू और जनरल वार्ड में पहुंच गया था जिससे वहां भर्ती मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.

मरीजों का सुरक्षित रेस्क्यू

घटना के वक्त अस्पताल के आईसीयू में 4 और प्राइवेट वार्ड में 3 मरीज भर्ती थे जिनमें सात महीने की एक बच्ची भी शामिल थी. धुएं से सांस लेने में तकलीफ होने पर स्टाफ ने तुरंत मरीजों को ऑक्सीजन लगाई और फायर टीम ने व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की मदद से लगभग 25 से 30 मरीजों और उनके तीमारदारों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. आग बुझने के बाद सभी मरीजों को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आग लगने की वजह

सीएफओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग शोरूम के स्टोर में रखे सामान से लगी थी. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है. हालांकि पटाखों से आग लगने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता  है. फिलहाल जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज का अंकित नौकरी करने के लिए गया सऊदी अरब के रियाद, वहां उससे चरवाने लगे ऊंट, देखिए उसकी हालत

 

    follow whatsapp