Four friends from Agra go missing in Leh-Ladakh: अक्सर युवा बाइक या कार से लद्दाख जाते हैं. कई युवा तो इसे अपना ड्रीम ट्रिप मानते हैं. कुछ ऐसा ही मानकर आगरा के रहने वाले 4 दोस्त, शिवम चौधरी, जयवीर चौधरी, यश मित्तल और सुधांशु फौजदार 6 जनवरी के दिन कार से लद्दाख जाने के लिए निकल गए. मगर उनका ये ट्रिप अब उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा. ये चारों लद्दाख की पैंगोंग झील के पास आकर गायब हो गए. फिर 2 दिन बाद ये सभी लेह पुलिस को जिस हाल में मिले, वो भी इनकी हालत देख हिल गई.
ADVERTISEMENT
पूरी घटना जानने से पहले चारों दोस्तों की फोटो और कार का फोटो भी देखिए
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में कार के नीचे मिली थी दीपा की बॉडी, पकड़ा गया उसे तड़पाने वाला सनकी अंकित और पता चली उसके सनकपन की वजह
क्या हुआ इन चारों के साथ?
चारों दोस्त लद्दाख पहुंच गए और वहां आकर इन चारों ने नया नंबर ले लिया. इसके बाद अपने परिवार से लगातार संपर्क में रहे. 9 जनवरी के दिन शाम करीब 5.30 बजे ये चारों चीन सीमा के पास मौजूद पैंगोंग झील से लेह की ओर रवाना हुए. आखिरी बार चारों ने अपने-अपने परिवारों को यहां से ही वीडियो कॉल किया. मगर इसके बाद चारों के साथ गड़बड़ शुरू हो गई. इसके बाद चारों युवक लापता हो गए और उन्होंने अपने परिजनों से संपर्क नहीं किया. 11 जनवरी को परेशान परिजनों ने आगरा में चारों की गुमशुदगी दर्ज करवा दी.
रास्ता भटके और गाड़ी खाई में जा गिरी
लेह पुलिस इन चारों को खोज रही थी. इनकी तलाशी के लिए अभियान भी चला रही थी. तभी 13 जनवरी के दिन अचानक लेह पुलिस को ये चारों व्हिस्की नाला के पास एक झोपड़ी के पास दिख गए. इसके बाद लेह पुलिस ने चारों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. फिर चारों ने जो आपबीती सुनाई, उसे सुन वहां की पुलिस भी हैरान रह गई.
पुलिस जांच में सामने आया कि रास्ता भटकने की वजह से ये गलत दिशा की तरफ चल दिए. फिर खारू के पास मनाली की ओर जाने वाला साइन बोर्ड देखकर ये सभी उसी रास्ते पर बढ़ गए. फिर 10 जनवरी को ये चारों पंग क्षेत्र में ठहरे. मगर 11 जनवरी को आगे बढ़ने पर इन्हें रास्ता बंद मिला. ऐसे में इन्होंने कार पीछे की. तभी नाकीला के पास रोड पर जमी बर्फ पर से इनकी कार फिसल गई और 20 फिट गहरी खाई में जा गिरी. राहत की बात यह रही कि कार पलटी नहीं.
2 दिन तक हीटर के सहारे जिंदा रहे
पुलिस ने जांच में पाया कि इन चारों ने कार के अंदर ही 2 दिन गुजारे. हीटर के सहारे ये भीषण ठंड से बचे रहे. मगर फिर इनकी कार का डीजल भी खत्म हो गया. इसके बाद अपनी जान बचाने के लिए ये चारों पैदल ही चल पड़े और राहत खोजने लगे. करीब 20 किलोमीटर पैदल चलने के बाद ये चारों व्हिस्की नाला के पास एक झोपड़ी तक पहुंचे, वहां लद्दाख पुलिस की सर्च टीम ने इनको देख लिया और चारों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.
बता दें कि चारों युवक लद्दाख पुलिस की निगरानी में हैं. इनके परिजन आगरे से लद्दाख के लिए निकल पड़े हैं. माना जा रहा है कि बुधवार तक ये चारों वापस आगरा आ जाएंगे.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर आगरा के (एसीपी सदर) इमरान अहमद ने बताया, खराब मौसम और नेटवर्क नहीं मिलने की वजह से इनसे संपर्क टूट गया था. फिलहाल चारों सुरक्षित हैं.
ADVERTISEMENT









