UP Political News: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरएलडी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है. भाजपा द्वारा यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी रहे बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण को केसरगंज से टिकट दिए जाने के विरोध में यह इस्तीफा दिया है!
ADVERTISEMENT
रोहित ने X पर कहा, "किसान की बेटियों का शोषण करने वालें को समाज कभी माफ नहीं करेगा. भाजपा ने आज उसी बृजभूषण के बेटे को अपना उम्मीदवार बना दिया जिस पर हमारी खिलाड़ी बहन, बेटियों के शोषण का आरोप है. लेकिन आज फिर एक बार भाजपा ने अपने फ़ैसले से समस्त जाट और किसान वर्ग की भावनाओं को दरकिनार कर अपमानित किया.एक दिन इस अत्याचार का अंत जरूर होगा." ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देखें रोहित जाखड़ ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT
