UP News: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की भतीजी और अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी के समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है. अब साफ हो गया है कि अफजाल अंसारी ही समाजवादी पार्टी की तरफ से गाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी, दोनों को फार्म AB जारी किया था. ऐसे में दोनों ने ही सपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. मगर अब अफजाल की बेटी नुसरत अंसारी का नामांकन खारिज कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी नामांकन किया था.
बता दें कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद सपा वाला नुसरत अंसारी का नामांकन खारिज कर दिया गया है. इसी के साथ तय हो गया है कि सपा की तरफ से अफजाल अंसारी ही चुनावी मैदान में उतरेंगे. दूसरी तरफ नुसरत निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी रण में आ सकती हैं.
विकल्प के तौर पर भरा था नुसरत ने पर्चा
आपको बता दें कि अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत ने सपा प्रत्याशी के विकल्प के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करवाया था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि हो सकता है कि इस बार अंसारी परिवार की बेटी गाजीपुर से चुनाव लड़े. मगर अब साफ हो गया है कि अफजाल अंसारी ही सपा के गाजीपुर उम्मीदवार होंगे.
डीएम आर्यका अखौरी ने क्या कहा?.
इस पूरे मामले पर डीएम आर्यका अखौरी ने कहा, कुल 25 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था, जिनमें से 14 प्रत्याशियों के नामांकन को आज खारिज कर दिया गया है. अब कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग के सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी के नियमों के अनुसार यदि मुख्य प्रत्याशी का पर्चा स्वीकृत हो जाता है तो सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी का पर्चा स्वतः खारिज हो जाता है. हमने नुसरत अंसारी को इस बात से अवगत करा दिया है और उनका साइन भी करा लिया है. अब समाजवादी पार्टी में मुख्य प्रत्याशी अफजाल अंसारी हैं.
राजनीति में एक्टिव हो चुकी हैं नुसरत अंसारी
आपको बता दें कि पिछले दिनों अफजाल अंसारी अपनी बेटी नुसरत अंसारी को खुद मीडिया के सामने लेकर आए. इसके बाद से नुसरत अंसारी की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चा होने लगी. आपको ये भी बता दें कि नुसरत अंसारी गाजीपुर में सपा के लिए खूब प्रचार-प्रसार कर रही हैं.
ADVERTISEMENT