बेघर है और बेचारे की किस्मत खराब है…नगीना में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर खूब भड़के आकाश आनंद

कुमार अभिषेक

• 05:23 PM • 06 Apr 2024

बसपा चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने नगीना लोकसभा में जनसभा करके बीएसपी के चुनाव प्रचार की शुरूआत की है. बता दें कि आकाश आनंद ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर खूब सियासी हमले किए हैं.

मायावती के भतीजे आकाश आनंद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद

Mayawati, Akash Anand, Chandrashekhar Azad

follow google news

Up Politics: आज बहुजन समाज पार्टी और उसके समर्थकों के लिए बड़ा दिन है. दरअसल आज बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के भविष्य आकाश आनंद ने अपनी पहली जनसभा को संबोधित किया है. आकाश आनंद ने नगीना लोकसभा क्षेत्र में अपनी पहली जनसभा की. बता दें कि आकाश की इस सभा पर सभी की नजर थी, क्योंकि नगीना लोकसभा सीट से ही भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ऐसे में देखना था कि मंच से आकाश आनंद, चंद्रशेखर को लेकर क्या कहते हैं? बता दें कि जनसभा में आकाश आनंद ने चंद्रशेखर आजाद पर खूब हमले बोले है. आकाश आनंद बिना नाम लिए और इशारों ही इशारों में चंद्रशेखर पर खूब बरसे हैं.  

आकाश ने चंद्रशेखर को लेकर ये सब कहा

आकाश आनंद ने नगीना की अपनी पहली जनसभा में चंद्रशेखर आजाद पर जबरदस्त हमला बोला है. चंद्रशेखर के नाम लिए बिना इशारों में ही आकाश आनंद ने कहा, वह सड़क पर हमारे लोगों को उतार कर लड़ाई लड़ने की बात करता है, लेकिन अपना मुकद्दर बनाने के बाद यह आपको छोड़कर चला जाता है.

आकाश ने चंद्रशेखर का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘इस व्यक्ति ने लोगों को गुमराह किया. ये तो इंडिया गठबंधन में  आना चाहता था, ताकि वह अपनी एक सीट निकल सके, लेकिन उसकी किस्मत इतनी खराब है कि विपक्षी गठबंधन होने के बाद भी वह बेघर घूम रहा है. 

‘जीतने की हर कोशिश कर रहा’ 

चंद्रशेखर आजाद पर हमला बोलते हुए आकाश आनंद ने कहा, आज वह एक सीट के लिए परेशान हो रहा है. पूछ रहा है कि कोई एक सीट ही दे दें. जितने के लिए क्या-क्या नहीं कर रहा. बता दें कि इस दौरान आकाश आनंद ने नगीना से बसपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह का समर्थन किया और लोगों से उन्हें वोट करके दिल्ली भेजने की अपील भी की.

    follow whatsapp
    Main news