यूपी Tak के खास पॉडकास्ट 'यूपी की बात' में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने न केवल अपने ऊपर लगे राजनीतिक आरोपों पर खुलकर बात की है, बल्कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी राजनीतिक अप्रोच पर तीखा हमला भी किया है. हाल ही में हुए कफ सिरप कांड को लेकर समाजवादी पार्टी धनंजय सिंह पर परोक्ष रूप से हमलावर है. इस मामले में अपना नाम जुड़ने पर धनंजय सिंह ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. इस पॉडकास्ट में उन्होंने अखिलेश यादव पर क्षत्रिय समाज को टारगेट करने, अपने पिता मुलायम सिंह यादव की विरासत को न समझने का गंभीर आरोप भी लगाया है.
ADVERTISEMENT
यहां देखें पूरा पॉडकास्ट:
कफ सीरप कांड का मकसद जनता को गुमराह करना था: धनंजय सिंह
कफ सिरप कांड में मुख्य आरोपियों (आलोक सिंह, अमित सिंह टाटा और शुभम जायसवाल) से संबंध पर बोलते हुए धनंजय सिंह ने स्वीकार किया कि आलोक सिंह उनके करीबी हैं, जिन्हें वह बचपन से जानते हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि किसी के रिश्तेदार होने या जानने का मतलब यह नहीं है कि आप उसके किए हर काम में शामिल हों. उन्होंने इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक रूप से बनाया गया मुद्दा बताया जिसका मकसद सरकार को घेरना और उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह करना था. उन्होंने सदन में इस मुद्दे को उठाने वाले समाजवादी पार्टी के सांसदों से माफी मांगने की मांग भी की और कहा कि उन्होंने सरकार के वक्तव्य आने का इंतजार किया, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह केवल अवैध ट्रेडिंग का मामला है, न कि बच्चों की मौत का.
धनंजय सिंह ने अखिलेश यादव पर किया जोरदार हमला
धनंजय सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर व्यक्तिगत नाराजगी से ज्यादा क्षत्रिय समाज से समस्या होने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पूरी बिरादरी को टारगेट करते हैं. इस बात के समर्थन में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कुंडा के लिए कुंडी लगा देंगे जैसा अपमानजनक शब्द इस्तेमाल किया था, जिसे कथित तौर पर क्षत्रिय समाज ने अपना अपमान समझा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने राजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह) जैसे अपने कैबिनेट के साथी को भी 'कौन राजा?' कहकर अपमानित किया, जबकि वह उनसे ज्यादा अनुभवी नेता हैं. धनंजय सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव 'अगड़े-पिछड़े' की राजनीति कर रहे हैं, जो कि 21वीं सदी के भारत के लिए सही नहीं है.
धनंजय सिंह ने की मुलायम सिंह की जमकर तारीफ
धनंजय सिंह ने अपने राजनीतिक आदर्श के रूप में मुलायम सिंह यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह) एक ऐसे अभिभावक थे जो हर किसी को सम्मान देते थे और उन्होंने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया. उन्होंने अखिलेश यादव को सलाह दी कि उन्हें अपने पिता की विरासत का अनुसरण करना चाहिए, जो सबकी स्वीकारता रखते थे. वहीं, बाहुबली बृजेश सिंह के साथ किसी भी तरह की दुश्मनी, अदावत या मनमुटाव की बात को उन्होंने साफ तौर पर नकार दिया. साथ ही उन्होंने मुख्तार अंसारी से भी किसी तरह का रिश्ता होने से इनकार किया और कहा कि उनके (धनंजय सिंह के) राजनीतिक रिश्ते बृजेश सिंह से नहीं, बल्कि सिर्फ बड़ी पार्टियों से रहे हैं.
ADVERTISEMENT









