सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी स्मृतियों को किया याद और पंडित नेहरू पर ये बोले

सीएम योगी ने सरदार पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने पंडित नेहरू पर निशाना साधाते हुए कहा- कश्मीर विवाद उनकी देन है. सीएम योगी ने कहा कि धारा 370 हटाकर पीएम मोदी ने सरदार पटेल का सपना साकार किया है.

यूपी तक

15 Dec 2025 (अपडेटेड: 15 Dec 2025, 07:12 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. राजधानी लखनऊ के जीपीओ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद सीएम योगी ने उन्हें अखंड भारत का शिल्पी बताया और उनके योगदान को चिरस्मरणीय करार दिया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि पंडित नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को इतना विवादास्पद बना दिया कि इसका दंश देश को आज भी झेलना पड़ रहा है. देश को कश्मीर से ही उग्रवाद और अलगाववाद मिला. 

यह भी पढ़ें...

'कश्मीर का विवाद नेहरू की देन'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि देश की आजादी के समय जब अंग्रेजों ने देशी रियासतों को भारत या पाकिस्तान में शामिल होने या स्वतंत्र अस्तित्व बनाए रखने की छूट दी, तो सभी हिंदू रियासतें भारत गणराज्य का हिस्सा बनने को तैयार थीं. उन्होंने कहा कि जूनागढ़ के नवाब और हैदराबाद के निजाम ने भारत गणराज्य में शामिल होने से मना कर दिया था. यह सरदार पटेल की सूझबूझ और रक्तहीन क्रान्ति का ही परिणाम था कि ये दोनों रियासतें भारत का अभिन्न हिस्सा बन गईं. 

इसके बाद उन्होंने कश्मीर का संदर्भ लिया और कहा कि, 'उस समय जम्मू-कश्मीर रियासत के भाग्य को लेकर अनिश्चितता थी. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इस मामले को अपने हाथों में लिया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को इतना विवादास्पद बना दिया कि वह आजादी के बाद भी देश को डंक मारता रहा. देश को कश्मीर से उग्रवाद और अलगाववाद मिला, यह पंडित नेहरू के कारण हुआ.'

धारा 370 हटाकर साकार किया गया पटेल का सपना

सीएम योगी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लौह पुरुष सरदार पटेल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इस कार्रवाई से देश में ‘एक प्रधान-एक विधान-एक निशान’ के संकल्प को आगे बढ़ाया है और कश्मीर को भारत गणराज्य का अभिन्न हिस्सा बनाया है. सीएम योगी ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के करमसद में एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने परिश्रम से उच्च शिक्षा प्राप्त की और आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण नेतृत्व प्रदान किया. 

योगी आदित्यनाथ ने उनके अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को याद करते हुए कहा कि गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार सहित कई बड़े कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. उन्होंने भारत की प्रशासनिक सेवा को वर्तमान स्वरूप देने का ऐतिहासिक काम किया. 560 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाकर वर्तमान भारत का स्वरूप प्रदान किया. सीएम योगी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य था कि सरदार पटेल का यशस्वी नेतृत्व देश को अधिक लंबे कालखंड तक नहीं मिल सका और 15 दिसंबर 1950 को उनकी नश्वर देह हमसे अलग हो गई. 

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी इस अवसर पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी X (ट्विटर) पर पोस्ट कर पटेल को नमन किया और उन्हें राष्ट्र की एकता व सुरक्षा की मजबूत नींव बताया.

    follow whatsapp