उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के नाम की आधिकारिक घोषणा के बाद पूरे प्रदेश की सियासत में उन्हें लेकर जबर्दस्त चर्चा है. इस बात की भी कयासबाजी लगाई जा रही हैं कि पंकज चौधरी यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार और बीजेपी संगठन के बीच तालमेल को कितने प्रभावी ढंग से बेहतर रख पाएंगे. सीएम योगी के साथ पंकज चौधरी के सियासी संबंधों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच यूपी Tak ने महाराजगंज से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के परिवार से बात की है. यूपी Tak ने पंकज चौधरी की पत्नी भाग्यश्री चौधरी और बहू तान्या चौधरी से विशेष बातचीत की. इस बातचीत में भाग्यश्री ने न सिर्फ अपनी भावनाएं साझा की, बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने परिवार के संबंधों पर भी खुलकर बात की.
ADVERTISEMENT
इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके परिवार के कैसे संबंध हैं, तो भाग्यश्री ने कहा कि हम मिले नहीं हैं पर्सनली. वो हमारे घर आए थे, बस नमस्ते-हाय हलो तक है. उन्होंने बताया कि उनका परिवार गोरखपुर मठ से जुड़ा जरूर रहता है और त्योहारी अवसरों पर दर्शन करने जाता है. इस पूरे इंटरव्यू को यहां नीचे देखा जा सकता है.
भाग्यश्री ने यह भी कहा कि पंकज चौधरी के यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने की खबर परिवार के लिए भी एकदम अंतिम वक्त पर कंफर्म हुई. उन्होंने कहा कि, तीन-चार दिन से चर्चा चल रही थी, लेकिन कंफर्म नहीं था. कल जब पर्चा भरा और सिंगल नाम आया, तब हमें पता चला कि अब वही होंगे. भाग्यश्री ने पंकज चौधरी के शुरुआती राजनीतिक संघर्षों का जिक्र भी किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसे समय में चुनाव लड़ा जब हरिशंकर तिवारी और वीरेंद्र शाही जैसे बड़े और बाहुबली नेता सक्रिय थे. उनके शब्दों से स्पष्ट था कि पंकज चौधरी का राजनीतिक रास्ता आसान नहीं रहा, लेकिन उन्होंने लगातार मेहनत से अपनी पहचान बनाई.
भाग्यश्री ने बताया कि उनका परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि संघ के प्रोग्राम में हम जाते हैं. परिवार के लोग और हमारे बच्चे भी संघ की गतिविधियों में भाग लेते हैं.
ADVERTISEMENT









