उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में अगले दो दिनों तक घने से अत्यंत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में सुबह और शाम के समय विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है, जिससे ट्रैफिक और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
16 दिसंबर को घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं घना कोहरा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
किन जिलों में कोहरा पड़ने की संभावना?
कोहरे की यह स्थिति संभाग स्तर पर बताई गई है. अनुमान है कि यह घना कोहरा मुख्य रूप से निम्नलिखित जिलों को प्रभावित कर सकता है:
मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद जैसे जिलों में घना कोहरा देखा जा सकता है. वहीं, लखनऊ, कानपुर नगर, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, जौनपुर और गाजीपुर जैसे जिलों में घने से अत्यंत घने कोहरे का असर दिख सकता है.
कब मिलेगी कोहरे से राहत?
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, राज्य को कोहरे से राहत 17 दिसंबर 2025 से मिलनी शुरू हो जाएगी. बुलेटिन में 17 दिसंबर के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश दोनों ही क्षेत्रों के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. ऐसे में अगले दो दिन लोगों को सावधानी बरतने और खासकर सुबह के समय यातायात के दौरान विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT









