Lalji Verma SP Ambedkar Nagar Election Result 2024: अम्बेडकरनगर से सपा के लाल जी वर्मा जीते, दूसरे नंबर पर रही बीजेपी

Ambedkar Nagar Ritesh Pandey BJP Ambedkar Nagar Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: अम्बेडकरनगर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. यहां से सपा के लाल जी वर्मा ने 1 लाख 37 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. 2019 में बसपा रितेश पांडे ने इस सीट पर बीजेपी के मुकुट बिहारी को शिकस्त दी थी.

Picture Ritesh Pandey & Lalji Verma

यूपी तक

• 05:31 PM • 05 Jun 2024

follow google news

 

यह भी पढ़ें...

Ambedkar Nagar Ritesh Pandey BJP Ambedkar Nagar Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: अम्बेडकर नगर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं.  अम्बेडकर नगर सीट से सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे ने को 1 लाख 37 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.आपको बता दें कि इस लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में रितेश पांडे ने मुकुट बिहारी को हराया था.

Ambedkar Nagar Lok Sabha Election 2024 Result 


 

पार्टी  कैंडिडेट वोट 
सपा  लाल जी वर्मा 5,44,959
भाजपा  रितेश पांडे 4,07,712
बसपा  क़मर हयात 1,99,499
बहुमत    1,37,247

कैसे थे 2019 के चुनावी नतीजे?

 

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बसपा के रितेश पांडे ने भाजपा के मुकुट बिहारी को 95 हज़ार के करीब वोटों के अंतर से हराया था.  रितेश पांडे को 5,64,118 वोट मिले थे, जबकि मुकुट बिहारी को 4,68,238 वोट मिले थे. हालांकि 2014 में यहां से भाजपा के हरी ओम पांडे ने बसपा के राकेश पांडे को हरा दिया था. तब हरी ओम पांडे 4,32,104को वोट और राकेश पांडे को 2,96,675वोट मिले थे.

    follow whatsapp