UP में अगर पलट गए एग्जिट पोल के आंकड़े तो सच साबित हो जाएगा लक्ष्मण यादव का गणित?

UP Exit Poll Result: लोकसभा चुनाव के सातों चरण की वोटिंग अब समाप्त हो गई है. अब से कुछ घंटों के बाद यानी 4 जून को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे, जिनका सबको बेसब्री से इंतजार है. इ

यूपी तक

03 Jun 2024 (अपडेटेड: 03 Jun 2024, 09:02 AM)

follow google news

UP Exit Poll Result: लोकसभा चुनाव के सातों चरण की वोटिंग अब समाप्त हो गई है. अब से कुछ घंटों के बाद यानी 4 जून को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे, जिनका सबको बेसब्री से इंतजार है. इस बीच एग्जिट पोल्स के आंकड़े भी आ गए हैं. एग्जिट पोल्स के आंकड़ों की अगर मानें तो यूपी में भाजपा शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल ने भाजपा को यूपी में 67-72 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. वहीं, दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस का खेमा है जो इन आकड़ों के साथ अपनी हामी नहीं भर रहा है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर चार जून को नतीजों वाले दिन ये आंकड़े गलत साबित हुए तो यूपी को लेकर किया गया किसका अनुमान हो ठीक हो जाएगा?

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि राजनीतिक विश्लेषक लक्ष्मण यादव ने बीते दिनों यूपी Tak के सहयोगी न्यूज Tak से बातचीत में दावा किया था कि यूपी में भाजपा 2019 वाला अपना प्रदर्शन रिपीट नहीं कर पाएगी. प्रोफेसर लक्ष्मण यादव ने कहा था, "मेरा यकीन यह कहता है कि अगर भाजपा बेईमानी न करे तो यूपी में वह 50 सीटों के अंदर रहेगी. 30 से ज्यादा सीट गठबंधन जीतने जा रहा है. यूपी में 20 सीटें ऐसी हैं जिनपर इंडिया गठबंधन जीत रहा है. 20 सीटें ऐसी हैं जिनपर वो एज  पर है. अगर इन 20 सीटों पर बेईमानी नहीं हुई तो इंडिया गठबंधन यूपी में 40 सीटें जीत रहा है. "

 

 

कैसे थे 2019 के लोकसभा चुनावों के नतीजे?

गौरतलब है कि 2019 में यूपी में भाजपा नीत NDA ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव को सपा और बसपा ने मिलकर लड़ा था. तब बसपा को 10 और सपा को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, कांग्रेस ने एकमात्र रायबरेली सीट पर फतह हासिल की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिले वोट शेयर का हिसाब देखा जाए तो भाजपा को 49.6 फीसदी वोट मिले थे. जबकि दूसरे स्थान पर बसपा को यूपी में 19.3 फीसदी और तीसरे स्थान पर रहने वाली सपा को 18 फीसदी वोट हासिल हुए थे.

    follow whatsapp