'यहां तक की चाणक्य को भी...', फेशियल हेयर को लेकर ट्रोल होने पर टॉपर प्राची ने करारा जवाब

इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा टॉप करने वाली प्राची निगम (Prachi Nigam) ने उन लोगों को जवाब दिया है, जो उनके चेहरे के बालों को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे थे.

UP Board 10th topper Prachi Nigam

अरविंद मोहन मिश्रा

28 Apr 2024 (अपडेटेड: 28 Apr 2024, 03:22 PM)

follow google news

UP Board Topper Prachi Nigam : इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 98.5 फीसदी अंक हासिल कर टॉप करने वाली प्राची निगम (Prachi Nigam) ने उन लोगों को जवाब दिया है, जो उनके चेहरे के बालों को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे थे. बता दें कि  प्राची को 600 में से 591 नंबर प्राप्त हुए हैं. रिजल्ट आने के बाद समाज के कुछ लोगों ने प्राची के अच्छे स्कोर, उनकी पढ़ाई, कड़ी मेहनत को देखने और सराहने की जगह पर उनके चेहरे पर दिख रहे बालों का मजाक बनाया. अब प्राचि ने सबका खुलकर जवाब दिया है. 

यह भी पढ़ें...

क्या कहा प्राची निगम ने

यूपी तक से बात करते हुए प्राची निगम ने कहा ''जब मैंने देखा कि लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं तो मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई, मेरे अंक मायने रखते हैं, मेरे चेहरे के बाल नहीं.'' प्राची ने उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा, "जब यूपी बोर्ड परीक्षा टॉपर के रूप में मेरी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई, तो कुछ लोगों ने मुझे ट्रोल किया. उस समय, ऐसे लोग भी थे जिन्होंने मेरा समर्थन किया. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं."

प्राची निगम ने चाणक्य का उदाहरण देते हुए कहा कि, 'चाणक्य की शक्ल को लेकर भी इसी तरीके की बात होती थी, लेकिन चाणक्य ने कभी उन बातों पर ध्यान नहीं दिया. उन पर भी ऐसी बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता था, उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान रखा ऐसे ही मेरा लक्ष्य भी अलग है.'

बता दें कि प्राची निगम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद की छात्रा हैं. हाईस्कूल टॉपर प्राची इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे जाना चाहती हैं. उन्होंने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नियम से पढ़ाई की.

    follow whatsapp