AIIMS Deoghar Recruitment 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), देवघर ने मेडिकल और नर्सिंग फैकल्टी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यह नियुक्तियां सीधी भर्ती और प्रतिनियुक्ति (Deputation) दोनों आधार पर की जाएंगी. इस संबंध में 08वें रोलिंग चरण – फेज़ 1 के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थियों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
AIIMS देवघर एक स्वायत्त संस्थान है जिसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया है. यह भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत स्थापित किया गया है. इसका उद्देश्य देश में क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करना, उन्नत तृतीयक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और मेडिकल एजुकेशन में आत्मनिर्भरता हासिल करना है.
किस पद पर होंगी कितनी भर्तियां?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 56 पदों को भरा जाना है. इनमें प्रोफेसर के 24 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 8, एसोसिएट प्रोफेसर के 8, असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 और ट्यूटर का 1 पद शामिल है. ये नियुक्तियां विभिन्न विभागों के लिए की जाएंगी.
क्या है आवेदन की लास्ट डेट?
उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन की सॉफ्ट कॉपी 10 मई 2025 तक ईमेल के माध्यम से भेजनी होगी. इसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी 17 मई 2025 तक संस्थान के पते पर पहुंच जानी चाहिए. किसी भी प्रकार की देरी के लिए संस्थान जिम्मेदार नहीं होगा.
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार AIIMS देवघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना पढ़ सकते हैं और वहीं से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरकर तय पते पर भेजना होगा.
जरूरी निर्देश
- आवेदन निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार किया जाएगा.
- केवल वही उम्मीदवार आवेदन करें जो शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों.
भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी, पात्रता मानदंड और आवेदन पत्र AIIMS देवघर की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsdeoghar.edu.in पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर आवेदन भेजें.
ये भी पढ़ें: एनटीपीसी-सेल में निकली भर्तियां, 5 मई लास्ट डेट, फौरन जानें इसकी हर डिटेल
ADVERTISEMENT
